पार्टी से बगावत शहाबुद्दीन की पत्नी को पड़ी भारी: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर हिना शहाब, कहा था- मैं किसी पार्टी में नहीं
Ad Place!

पार्टी से बगावत शहाबुद्दीन की पत्नी को पड़ी भारी: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर हिना शहाब, कहा था- मैं किसी पार्टी में नहीं

THN Network


सिवान: राजनीति बेहद जटिल खेल है, और यह एक बार फिर साबित हो गया, जब पार्टी के खिलाफ बोलना शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को भारी पड़ गया। पार्टी की नई कार्यकारिणी और पार्लियामेंट्री बोर्ड में हिना को जगह नहीं मिली है। RJD ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी की। इस दौरान पार्टी ने सहित सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड और स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की भी सूची जारी की।

ये सूची तब जारी की गई जब लालू प्रसाद सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे। वहीं, सूची सामने आने के बाद यह साफ दिखा कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को पार्टी के खिलाफ बयान देना भारी पड़ गया। उन्हें पार्टी ने अपनी सूची में शामिल नहीं किया।बता दें कि कुछ महीने पहले हिना शहाब ने अपने बयान में कहा था कि वे किसी पार्टी की सदस्य नहीं हैं। दरअसल, शहाबुद्दीन जब दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे, तब उन्हें देखने के लिए लालू परिवार से कोई नहीं आया था। हालांकि बाद में तेजप्रताप यादव उनके बेटे से मिलने आवास पर गए थे। लेकिन इन सब के बावजूद हिना शहाब को लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और सेन्ट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड में नहीं रखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!