बखरी नगर परिषद में OBC जातियों के राजनीतिक पिछड़ेपन का सर्वे शुरू
Ad Place!

बखरी नगर परिषद में OBC जातियों के राजनीतिक पिछड़ेपन का सर्वे शुरू



BAKHRI/BEGUSARAI : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बखरी नगर परिषद क्षेत्र में OBC जातियों के राजनीतिक पिछड़ेपन की पहचान की कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार को SDO बखरी अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट से अधिकृत किए गए नोडल पदाधिकारी नर आलम आजाद और BLO की बैठक हुई। बैठक में BLO को विस्तार पूर्वक समझाया कि कैसे उन्हें अतिपिछड़ा वर्ग के राजनीतिक पिछड़ेपन की स्थिति व सहभागिता की विस्तृत जानकारी लेकर आयोग को रिपोर्ट करना है। 

दोनों पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के आदेश के मुताबिक बखरी नगर परिषद क्षेत्र के पांच वार्ड यथा वार्ड नंबर- 8, 18, 19, 24 व 27 को राजनीतिक पिछड़ेपन के सर्वे के लिए चिन्हित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में दो BLO को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिन्हें प्रत्येक वार्ड में 50 घरों का समाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट करना है। इस कार्य के लिए प्रत्येक वार्ड के 50 गृहस्वामियों से संपर्क स्थापित कर उनके राजनीतिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक, आर्थिक और सामाजिक सहित जीवन यापन के तौर तरीके का पता लगाया जाना है। इन लोगों के रहन-सहन की जानकारी के तहत घर की स्थिति, शौचालय, पानी, कपड़ा, खाद्य सामाग्री का डाटा प्रपत्र में प्रविष्ट करना है। SDO श्री गुप्ता ने जानकारी दी कि पांच वार्डों को चिन्हित कर अति पिछड़ा वर्ग की संख्या, मलिन बस्ती और गरीबी के आधार को मानकर वार्ड का सैंपल इकट्ठा कर रिपोर्ट किया जाना है। मौके पर प्रगणक बनाए गए शिक्षक राजीव कुमार, पवन कुमार सुमन, अमरजीत कुमार गुप्ता, चन्द्रजीत यादव, रंजन कुमार, लक्ष्मण कुमार, रौशन कुमार, अलीसवा तावीस, सुमन कुमार, रकीब आलम को प्रशिक्षण दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!