BINOD KARN
BEGUSARAI : दो नवम्बर 1990 को अयोध्या कारसेवा के दौरान शहीद हुए कारसेवकों की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंगदल ने रक्तदान किया। मौके पर VHP प्रान्त अध्यक्ष कृष्णदेव झा व बजरंगदल सह प्रान्त संयोजक शुभम भारद्वाज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 492 वर्ष के 77 संघर्ष के कारण आज जन्मभूमि पर मंदिर बन रहा है। 2नवम्बर 1990 को कारसेवा के दौरान निहत्ते, अहिंसक शांतिप्रिय कारसेवकों की हत्या तत्कालीन सरकार ने करवाई थी। जिसमे राम कोठारी,शरद कोठारी के साथ VHP बजरंगदल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की भी शहादत हुई थी।
ज़िला मंत्री विकास भारती व विभाग संयोजक पंकज ने बताया कि 21 यूनिट रक्तदान हुआ है। बजरंगदल पूरे वर्ष रक्तदान करता है, परन्तु आज कैम्प का आयोजन कर युवाओं को श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के हुतात्माओं को याद करवाता है।
ज़िला संयोजक रौशन मिश्रा व जिला सह संयोजक अमित रस्तोगी ने बताया कि 15 दिन पूर्व बजरंगदल के कार्यकर्ता अरविंद की मृत्यु हुई,अरविंद ने अपने 24 वर्ष के जीवन काल मे 16 से अधिक बार रक्तदान किया। सभी कार्यकर्ताओं ने अरविंद को श्रधांजलि दी।
मौके पर प्रान्त धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख रामशंकर कश्यप, VHP ज़िला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका रिया, मनीष बिहारी, निखिल, सूरज, भोला, कन्हैया, बमबम, अर्चना, डॉक्टर ममता, निखिल, अंकित आदि मौजूद रहे।