जल संसाधन मंत्री संजय झा ने किया सिमरिया घाट का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
Ad Place!

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने किया सिमरिया घाट का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक





BINOD KARN


BEGUSARAI: जल संसाधन तथा सूचना एवं जन-संपर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला परिसर एवं संबद्ध क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कल्पवास मेला का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि कल्पवासियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मंत्री के साथ बैठक में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, विधायक राजकुमार सिंह सहित जिला प्रशासन एवं लघु जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री झा ने गंगा के जलस्तर में वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं व उसके निदान को लेकर भी जानकारी मांगी। जिला प्रशासन की ओर से मंत्री को बताया गया कि जो कल्पवासी अपना जगह बदलना चाहते हैं उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बताया जाता है कि सिमरिया कल्पवास मेला में प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था से मंत्री संतुष्ट नजर आए।

बताते चलें कि 

जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला 2022 में आने वाले कल्पवासियों एवं साधु-संतों को होने वाली परेशानियों को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया था। जिला पदाधिकारी ने बताया कि कल्पवासियों को आवश्यक सहयोग के लिए यथासंभव कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ऐसे कल्पवासी, जिनके पर्णकुटीर आंशिक या पूर्ण रूप से जलमग्न हो गए हैं तथा वे अपने पर्णकुटीर को सिमरिया धाम परिसर में ही किसी उचित स्थल पर शिफ्ट/रिलोकेट करना चाहते हैं, तो उनसे अपील है कि वे तत्काल मेला परिसर में संचालित नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) को सूचित करें ताकि स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सिमरिया धाम परिसर की स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा वे नियमित रूप से स्थलीय भ्रमण कर स्थितियों का जायया ले रहे हैं।


गौरतलब हो कि जिला पदाधिकारी कुशवाहा के निर्देशानुसार, सोमवार को उप विकास आयुक्त, बेगूसराय सुशांत कुमार ने राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला परिसर गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण उत्पन्न स्थितियों का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों को सभी आवश्यक सहयोग करना का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कल्पवासियों के लिए संभावित वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ कल्पवासियों के शिफ्टिंग एवं उनके लिए आवश्यक सुविधाओं की तत्काल की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा शौचालय, पेयजल, रोशनी की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!