बिहार केसरी श्रीबाबू को DM सहित समाजसेवियों ने भी किया श्रद्धासुमन अर्पित
Ad Place!

बिहार केसरी श्रीबाबू को DM सहित समाजसेवियों ने भी किया श्रद्धासुमन अर्पित




BINOD KARN


BEGUSARAI: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 135वें जयंती के अवसर पर शुक्रवार को DM रोशन कुशवाहा एवं SP योगेंद्र कुमार ने इंडोर स्टेडियम, बेगूसराय जिला परिषद परिसर में डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर तथा कारगिल विजय सभा भवन में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस मौके पर ADM राजेश कुमार सिंह, DDC सुशांत कुमार, नगर आयुक्त मो. इबरार आलम, CS डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, बेगूसराय सदर SDO रामानुज प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री सुनंदा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा संजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी नीलामपत्र शाखा प्रभाकर कुमार, समाजसेवी चितरंजन सिंह, पैगाम-ए-अमन कमेटी के अध्यक्ष मो. अहसन, सासंद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, समाजसेवी विष्णुदेव सिंह, समाजसेवी रामबरण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बिहार केसरी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

DM रोशन कुशवाहा ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने आजादी के पूर्व एवं आजादी के पश्चात देश एवं प्रदेश की महती सेवा की।

नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह आधुनिक समृद्ध बिहार के निर्माता थे। जिन्होंने कुशल प्रशासन के साथ सर्व समाज की उन्नति हेतु समाज सुधार एवं औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखी। 


BJP जिला कार्यालय में भी मनाई गई श्रीबाबू की जयंती 


बेगूसराय जिला BJP कार्यालय में आज बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी की 135वी जयंती मनाई गई। जिला BJP के पदाधिकारियों के द्वारा अहले सुबह जिला परिषद मार्केट में स्थित श्री बाबू की मूर्ति को साफ- सफाई कर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात जिला BJP कार्यालय में पुष्पांजलि समारोह आयोजित की गई। जिला BJP कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला BJP अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि श्रीबाबू ने बिहार को संपूर्ण विकास के लिए अग्रसर किया था। उन्होंने कहा कि श्रीबाबू ने बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार के कोने कोने में विकास की अलख जगाई। MLA कुंदन कुमार ने कहा कि श्रीबाबू सबके थे। उन्होंने कभी जातियों में विच्छेद नहीं किया। जब बाबा नगरी देवघर में पिछड़ी जातियों को प्रवेश नहीं दिया जाता था उस समय श्री बाबू ने देवघर में पिछड़ी जातियों को प्रवेश दिलवाया था। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व MLA श्रीकृष्ण सिंह, जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजीव वर्मा, मृत्युंजय कुमार वीरेश, नवीन कुमार, जिला मंत्री राकेश पांडेय सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!