RCSS College बीहट एवं तेयाय काॅलेज की इंटर की मान्यता अविलंब बहाल करने की माँग को लेकर AISF का आक्रोश मार्च
BINOD KARN
BEGUSARAI: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जिला सह-सचिव विवेक कुमार एवं जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकालकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के कुलपति एवं बिहार इन्टर काउंसिल के अध्यक्ष के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्र मुख्य बाजार एवं जीडी काॅलेज कैंपस में गगनभेदी नारे लगाते हुए काॅलेज के मुख्यद्वार पर पहुँचे। इस मौके पर आयोजित प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान ने की। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव राकेश कुमार एवं सह-सचिव हसमत बालाजी ने कहा कि स्नातक पार्ट वन, टू एवं पीजी रिजल्ट में हुई व्याप्त गड़बड़ी के खिलाफ आम छात्र आक्रोशित हैं।विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के आर्थिक दोहन के उद्देश्य से जानबूझकर कर रिजल्ट को पेंडिंग कर दिया जाता है। उन्होंने कहा स्नातक एवं पीजी के सभी स्तर के घोषित परीक्षा परिणाम में सुधार कर संशोधित रिजल्ट जारी करने की माँग को लेकर हमारा संगठन आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार है। LNMU के भ्रष्ट कुलपति को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए। पूर्व जिला सचिव किशोर कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान ने कहा कि RCSS काॅलेज बीहट एवं RBS काॅलेज तेयाय में इन्टर की मान्यता रद होने से इस क्षेत्र के सैकड़ों छात्र छात्राएं इन्टर नामांकन से वंचित हो गए हैं। बिहार बोर्ड को वर्तमान सत्र में ही इन संस्थानों में इंटर की स्थायी मान्यता बहाल कर देना चाहिए। इस मामले को लेकर सोमवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को जिले से एक सौ पत्र मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। छात्रनेता सत्यम भारद्वाज, एसबीएसएस काॅलेज अध्यक्ष वसंत कुमार ने कहा विश्वविद्यालय विस्तार केन्द्र को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को आतिरिक्त कर्मचारी की तैनाती करनी चाहिए। इस मौके पर जीडी कॉलेज उपाध्यक्ष रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष किशन कुमार, मो. आरजू, रितेश कुमार, अंकित सिंह माया, मो. आरिफ, सैयद जैद, संजू, शिवम, राजा, प्रिंस समेत अन्य मौजूद थे।