THN Network
DARBHANGA : DM ने केवटी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज छतवन में सड़क एवं नाला निर्माण में गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया है। जांच का आदेश सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह केवटी प्रखंड की प्रभारी वरीय पदाधिकारी श्रीमती नयना को सौंपा है।
दरअसल, जिला के केवटी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज छतवन में मुखिया और समिति द्वारा सड़क व नाला निर्माण के कार्य में भारी गड़बड़ी व अनियमितता बरते जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने दरभंगा के जिलाधिकारी से की थी। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल लोक लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर सह केवटी प्रखंड की वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती नयना को सौंपा है। DM ने जांच आदेश में कहा है कि ग्राम पंचायत राज छतवन अंतर्गत 15वें वित्त के तहत सड़क व नाला निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। लिहाज़ा शिकायत के आलोक में DM ने जांच पदाधिकारी से वर्णित तथ्यों का स्थलीय व अभिलेखीय जांच कर प्रतिवेदन पत्र प्राप्ति के एक हफ्ते के भीतर देने को कहा है, ताकि जांच रिपोर्ट के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि DM के आदेश के बावजूद इस गड़बड़ी की अभी तक स्थलीय जांच भी नहीं की गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि प्रभारी वरीय प्रखंड पदाधिकारी व सम्बंधित विभाग अबतक मामले की जांच को लेकर टालमटोल कर रहा है और ऐसा लगता है कि गड़बड़ी के दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।