BINOD KARN
BEGUSARAI : बेगूसराय जिला ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। पटना स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकडबाग में 17 - 18 सितंबर 2022 तक दो दिवसीय 33वीं BTA राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता–2022 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्यभर से 30 जिले के लगभग 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
बेगूसराय के 75 खिलाड़ियों ने मुख्य कोच मो. फुरकान, श्याम कुमार राज, टीम मैनेजर शिव कुमार, तकनीकी पदाधिकारी मणिकांत, अनिल कुमार तॉती के नेतृत्व में भाग लिया।
प्रतियोगिता में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने हमेशा की तरह खेल के पहले दिन से ही सभी वर्गो में दबदबा कायम रखते हुए 24 स्वर्ण, 20 रजत तथा 14 कांस्य सहित कुल 58 पदक प्राप्त कर 9 सालों का रिकॉर्ड कायम रखते हुए सभी 30 जिले की टीमों को मात देते लगातार 10वी बार ओवर ऑल चैंपियन बनी। जबकि पटना की टीम 16 स्वर्ण, 16 रजत तथा 20 कांस्य पदक जीतकर रनर रही।जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी टीम का प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा।
पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
सब –जूनियर बालिका वर्ग में शीतल कुमारी, जिया कुमारी, रितिका राज, दीक्षा श्री ओ व चाहत प्रिया भारती।
सब–जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण
पीयूष कुमार, आदित्य कुमार, ताशिक शब्बीर, उदित कुमार,आयुष कुमार।
कैडेट बालिका वर्ग में स्वर्ण
अंजली कुमारी, सुमन कुमारी, लालसा कुमारी।
कैडेट बालक वर्ग में स्वर्ण
अमन कुमार, कृष कुमार।
जूनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण
अवंतिका कुमारी,श्रृष्टि कुमारी
जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण
हेमंत कुमार।
सीनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण
रागनी कुमारी,आकांक्षा कुमारी,श्रेया रानी, ऊर्जा।
सीनियर बालक वर्ग में स्वर्ण
सौरव कुमार,विकेश कुमार।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी
सब –जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी,वंदना कुमारी।
सब–जूनियर बालक वर्ग में रजत
कुश सिंह, अभय आनंद,शिवम सिन्हा,
कैडेट बालिका वर्ग में रजत
राजनंदिनी, सौम्या राज, कशिश कुमारी।
कैडेट बालक वर्ग में रजत
रवीश कुमार, मो. अल्ताब,
जूनियर बालिका वर्ग में रजत
तनु प्रिया, तान्या सिंह।
जूनियर बालक वर्ग में रजत
लक्ष्य भंगलिया, केशव राज, मो. गुलफाम आलम।
सीनियर बालिका वर्ग में रजत
रानी प्रवीण, कामिनी कुमारी।
सीनियर बालक वर्ग में रजत
धीरज कुमार,सौरभ कुमार
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी
सब –जूनियर बालिका वर्ग में जूही कुमारी,
कैडेट बालिका वर्ग में कांस्य
रुपाली कुमारी, छवि, दीक्षा कुमारी।
कैडेट बालक वर्ग में कांस्य
मो. फरमान, सुदर्शन कुमार
जूनियर बालिका वर्ग में कांस्य
आस्था, खुशी मिश्रा, नयन तारा प्रियादर्शिनी।
जूनियर बालक वर्ग में कांस्य
सुमित कुमार, श्री राम कुमार, नयन राज।
सीनियर बालिका वर्ग में कांस्य
पूजा कुमारी।
सीनियर बालक वर्ग में कांस्य
पवन कुमार, अंकज कुमार
साथ ही सीनियर वर्ग के खिलाड़ी धीरज कुमार को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मर्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बेगूसराय ताइक्वांडो टीम के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर कल्याण केन्द्र अध्यक्ष सह बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (एम एण्ड सी) डा. प्रशांत राउत, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू उपमहासचिव रजनीश रंजन, बीटीएमयू सचिव भोगेंद्र कमल, रेल डीएसपी गौरव पांडेय, थानाध्यक्ष इमरान आलम, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, जिला संयोजक विश्वजित कुमार, प्रशिक्षक जय शंकर चौधरी, महेंद्र कुमार, मनोज कुमार स्वर्णकार, नीरज कुमार, रूपेश कुमार, संध्या कुमारी, श्याम किशोर आदि ने हार्दिक बधाई दी ।