शिक्षण कार्य को गंभीरता से लेने की ज़रूरत : MLC सर्वेश कुमार
Ad Place!

शिक्षण कार्य को गंभीरता से लेने की ज़रूरत : MLC सर्वेश कुमार








BINOD KARN

BEGUSARAI : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के 9वें वर्षगांठ के अवसर पर निदेशक, प्राचार्य, प्राध्यापक एवं एलुमनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी के नेतृत्व में प्रियंका कुमारी, शिवानी, कंचन ठाकुर, अंकिता व कुमारी खुशबु ने स्वागत गान से हुआ। 

इस मौके पर गंगा ग्लोबल बीएड काॅलेज के निदेशक व MLC सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षा सतत चलने वाली प्रक्रिया है। दुनियां का सबसे अच्छा प्रोफेशन है शिक्षण कार्य। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। हर काम का परिणाम आता है और आएगा। काॅलेज के आरंभ से आज तक जिन लोगों ने अपना योगदान दिया उन्हें मैनेजमेंट की ओर से आभार प्रकट किया। प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार ने कहा कि 2013 को आज ही दिन गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज की स्थापना हुई। काॅलेज के गोल्ड मेडल प्राप्त पूर्व प्रशिक्षुओं की चर्चा करते हुए काॅलेज के सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रशिक्षु (एलुमनी) सत्र 2017-19 के मो. फैसल सत्र 2019-21 की कनुप्रिया एवं अभिषेक कुमार सत्र 2020-22 की अलका बाला सिन्हा तथा प्रियंका पोद्दार ने अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज कैसे सबसे बेहतर है। कार्यक्रम संयोजक प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने बताया कि अभी दसवां बैच आरंभ है। नवां बैच के प्रथम वर्ष की परीक्षा कल से होने वाली है। अभी तक 750 पूर्व प्रशिक्षु यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में योगदान दे रहे हैं। प्रो. सुधाकर पांडेय ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के संबंध में अपना विचार साझा किया। वहीं प्रो. बिनोद कुमार ने नयी शिक्षा नीति 2020 से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को साझा किया। इस अवसर पर प्रो. बिपिन कुमार, डाॅ. कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो. गौतम मंडल ने भी अपने विचारों को रखते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रकाश सिन्हा के साथ कार्यालयकर्मी आलोक कुमार, मनीष कुमार तथा सत्र 2021-23 व 2022-24 के प्रशिक्षुगण उपस्थित थे। मंच संचालन प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!