PFI की तरह RSS पर भी बैन लगे... पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर ऐक्‍शन हुआ तो बोले लालू
Ad Place!

PFI की तरह RSS पर भी बैन लगे... पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर ऐक्‍शन हुआ तो बोले लालू



 राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India)पर बैन का तो स्वागत किया है लेकिन साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)बैन की मांग कर डाली है। लालू ने कहा कि आरएसएस को आपातकाल में भी बैन किया गया था।लालू ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठनों पर भी बैन लगे। मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। लालू ने कहा कि भ्रष्टाचार का बोलबाला है। देश में अक्लियत लोगों को हिंदू-मुस्लिम करके ये देश को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी बोला था कि देश रहेगा या टूटेगा। हर बात में हिंदू-मुस्लिम मस्जिदों पर चढ़कर झंडा फहराना। भगवा ध्वज फहराना ये बहुत गंदी बात है।

लालू यादव ने कहा कि ये लोग हनुमान जी की पाठ कर रहे हैं मस्जिदों के सामने, ये क्या बताता है, ये बताता है कि इनको बिल्कुल सांप्रदायिकता फैलाकर देश में दंगा फसाद करके शासन में बना रहना चाहते हैं। अब इनका दिन लद गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!