बेतिया के सिसवा सरेया मंदिर के पास माता की पूजा अर्चना के बाद अयोध्या से आये बाबा सीताराम त्यागी जी महाराज ने सोमवार शाम से माता की उपासना करते हुए समाधि लिए हुए है। वे मंदिर परिसर में ही दस फीट नीचे जमीन मे दस दिनों तक रहेंगे। यह देखने के लिए मंदिर परिसर में ही हजारो की भीड़ उमड पडी।
उनकी यह साधना और आस्था की शक्ति देखने की उत्सुकता लोगो मे सोमवार के सुबह से ही लगी हुई थी। हालांकि देर शाम बाबा ने आज शाम से समाधि ले लिए है। जबकि वही बगल मे माता की मूर्ति रखकर आज से पूजा अर्चना भी शुरू की गई है। सुबह से ही हजारो कुंआरी कन्याएं माथे पर कलश रखकर संतघाट तिरहुत मेन केनाल से जल भर कर यज्ञ स्थल सरेया मंदिर घाट पहुँची। जिसके बाद बाबा सीताराम त्यागी ने पूजा अर्चना कर समाधि लिया।
इधर बाबा के समाधि लेने को लेकर आस पास के लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इसे मां दुर्गे की शक्ति बता रहे हैं। आज से ही वहां भक्तों का भीड़ उमड़ रहा है। हजारों की संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने वहां पहुंच रहे हैं।