बिहार की आईएएस हरजोत कौर भामरा अपने ही बयान में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान आईएएस हरजोत कौर भामरा ने एक छात्रा के सवाल पर बेतुका कमेंट कर दिया था। छात्रा ने मुफ्त सेनिटरी नैपकिन पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में हरजोत कौर ने ये पूछ दिया क्या कंडोम भी चाहिए? इस बयान को लेकर दो दिन से बिहार में चर्चा हो रही थी। लेकिन अब 'कंडोम' प्रकरण में हरजोत कौर भामरा फंसती नजर आ रही हैं। ऐसा इसलिए कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है।राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
हरजोत कौर भामरा के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब भी तलब कर लिया है। आयोग ने उनकी छात्रों से दी गई टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरजोत कौर भामरा से सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।