Bihar News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को कई बार फोन किया। लेकिन मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री से बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। यह दावा भाजपा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) ने किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बेहद तीखा सवाल पूछा है। पूरा मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे के बाद छिड़ी बयानबाजी से जुड़ा है।
एयरपोर्ट के मामले में पिछड़ेपन के लिए सीएम को ठहराया जिम्मेदार
भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रगतिशील राज्य के मापदंडों में एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है कि राज्य में कितने और किस कैटेगरी के एयरपोर्ट हैं। इस दिशा में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकुचित सोच के चलते बिहार काफी पीछे है। उनका लचर रवैया के कारण बिहटा में बनने वाले आधुनिकतम कैट 3 स्तर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा केंद्र सरकार के उड़ान परियोजना के अंतर्गत बिहार में बनने वाले अन्य एयरपोर्ट अधूरा है।
Tags:
Others_News