क्‍या तेजस्‍वी को 2023 में ही CM बना केंद्र की राजनीति करेंगे नीतीश? जगदानंद सिंह के बयान पर गरमाई सियासत
Ad Place!

क्‍या तेजस्‍वी को 2023 में ही CM बना केंद्र की राजनीति करेंगे नीतीश? जगदानंद सिंह के बयान पर गरमाई सियासत


Bihar Politics: साल 2023 में बिहार की सत्‍ता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) को सौंपकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) देश की राजनीति करेंगे। यह बड़ा बयान बिहार राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने दिया है। आरजेडी में जगदानंद सिंह का कद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता है। इसे देखते हुए उनके बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसपर बिहार में राजनीति भी गरमा गई है।

जगदानंद बोले: बिहार को तेजस्‍वी का इंतजार

जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार लग रहा है कि वे 2022 बीतने के बाद 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे और तेजस्‍वी को बिहार सौंप देंगे। देश नीतीश कुमार का तो बिहार तेजस्‍वी यादव का इंतजार कर रहा है।

आरजेडी के अभी तक के बयानों से दिखा शिफ्ट

विदित हो कि बिहार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल साल 2025 तक है। ऐसे में जगदानंद सिंह की मानें तो नीतीश कुमार अपने वर्तमान कार्यकाल के बीच में ही पद से इस्‍तीफा देकर तेजस्‍वी यादव को मुख्‍यमंत्री बना देंगे। यह आरजेडी के अभी तक बयानों से बड़ा शिफ्ट है। आरजेडी के नेता अभी तक कहते रहे हैं कि तेजस्‍वी यादव के मुख्‍यमंत्री बनने की अभी जल्‍दी नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!