Begusarai Shoot Out के बाद घायलों को देखने पहुंचे शाहनवाज व विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर किया जमकर प्रहार
Ad Place!

Begusarai Shoot Out के बाद घायलों को देखने पहुंचे शाहनवाज व विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर किया जमकर प्रहार




BINOD KARN

BEGUSARAI : 13 सितंबर 22 बेगूसराय जिला के इतिहास में काला दिन उस समय घोषित हो गया जब बाइक सवार दो अपराधियों ने जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र से लेकर चकिया ओपी क्षेत्र तक निर्दोष 10 लोगों को गोली मार दी। इनमें एक की मौत हो गई। शेष घायल सदर अस्पताल व निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायलों से मिलने मंगलवार की देर रात पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन व बुधवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा सदर अस्पताल व निजी अस्पताल पहुंचे। BJP नेता द्वय ने कहा कि बिहार में जंगल राज का आगाज हो चुका है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण बेगूसराय शूटआउट है। 30 किलोमीटर तक अपराधी जगह जगह फायरिंग कर निर्दोष लोगों को मौत की घाट उतारने का प्रयास किया। संयोगवश एक व्यक्ति की ही मौत हो पाई। इतनी लंबी दूरी तक अपराधियों का तांडव जारी रहा, परंतु पुलिस अपराधियों का बाल बांका नहीं कर सकी। नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने RJD के साथ जिस दिन सरकार बनाया उसी दिन साफ हो गया था कि जंगल राज आने वाला है। नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा और देश सम्हालने निकले हैं। बिहार में ही उनकी कलई खुल गई है। नेताओं ने सरकार से मृतक परिवार के आश्रितों को मुआवजा व घायलों के इलाज के लिए पूरा खर्च उठाने की मांग की है। मंत्री के साथ BJP के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर, घायलों को देखने BJP नेताओं का तांता दिन भर लगा रहा। पूर्व MLA श्रीकृष्ण सिंह, नवीन कुमार, पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार अमर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!