BINOD KARN
BEGUSARAI : बेगूसराय शूटआउट केस में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिस अफसरों को SP योगेन्द्र कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। उक्त शूटआउट केस में अबतक एक शख्स चंदन कुमार की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोगों का इलाज सरकारी - गैर सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
SP योगेन्द्र कुमार ने विज्ञप्ति में कहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम बेगूसराय के सहयोग से उनके द्वारा की गई गोलीबारी को लेकर GPS से सभी थाना/OP का गश्ती गाड़ी का लोकेशन का अवलोकन किया गया है। जांच में पाया गया है कि बछवाड़ा थाना, तेघड़ा थाना, फुलवड़िया थाना, बरौनी थाना, जीरोमाईल OP, एफसीआई OP एवं चकिया OP का गश्ती पार्टी के द्वारा सुचारू ढंग से गश्ती नहीं की गई है। जिस कारण अपराधियों द्वारा की गई वारदात के बाद भी अपराधी नहीं पकड़े गए। उन्होंने कहा है कि अगर सुचारू ढंग से गश्ती की गई होती तो उक्त अपराधी पकड़े जा सकते थे। SP के द्वारा भी इस संदर्भ में बार-बार निदेशित किया जाता रहा है, इसके बावजूद भी गश्ती दल के पदाधिकारियों के द्वारा कोताही बरती गयी है, जो स्पष्ट रूप से लापरवाही को दर्शाता है। लिहाज़ा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी 1. पुअनि शशिभूषण सिंह, फुलवड़िया थाना 2. पुअनि मुकरु हेम्ब्रम, जीरोमाइल ओपी 3 सअनि विनोद प्रसाद, चकिया ओपी० 4. सअनि कृष्ण कुमार, तेघड़ा थाना 5 पीटीसी रमेन्द्र कुमार यादव एफसीआई ओपी 6. पीटीसी संजय कुमार बरौनी थाना एवं 7. पीटीसी रामकिशोर सिंह, बछवाड़ा थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस केन्द्र क्लोज किया गया है।