बखरी नगर परिषद : चेयरमैन-डिप्टी चेयरमैन उम्मीदवार तय करने के लिए आज महागठबंधन की बैठक
Ad Place!

बखरी नगर परिषद : चेयरमैन-डिप्टी चेयरमैन उम्मीदवार तय करने के लिए आज महागठबंधन की बैठक



THN Network

BAKHRI : बेगूसराय जिला के बखरी नगर परिषद क्षेत्र से चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने के बाद उम्मीदवार तय करने को लेकर बखरी में महागठबंधन घटक दलों की बैठक सोमवार को आहूत की गई है। इस बैठक में JD (U), RJD, CPI, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के शामिल होने की संभावना है। बैठक में सभी घटक दलों के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद के संभावित दावेदार भी शामिल हो सकते हैं।<br>20 अक्टूबर को होने जा रहे बखरी नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन के संभावित दावेदारों में RJD से वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया मनोहर केसरी की पत्नी, पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव की पत्नी, JDU से प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया अशोक राय की पत्नी हैं। वहीं डिप्टी चेयरमैन पद से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी की पत्नी संध्या केसरी और CPI के अंचल मंत्री शिव सहनी अपने भाई सुरेश सहनी की पत्नी को चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहे हैं। इनके अलावा भी कुछ उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं। महागठबंधन घटक दलों की बैठक में दोनों पदों के लिए किसी एक उम्मीदवार के नाम तय करने पर विचार किया जाएगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन की यह बैठक हंगामेदार होने की संभावना है। इस बात की संभावना बेहद कम है कि किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन जाए। हालांकि बखरी से महागठबंधन के MLA सूर्यकान्त पासवान कोशिश में जुटे हैं कि महागठबंधन घटक दल से दोनों पदों के लिए एक उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन जाए ताकि BJP के उम्मीदवारों को हराया जा सके। हालांकि BJP से भी दोनों पदों के लिए एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। कुल मिलाकर विगत आठ-नौ महीने से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे दावेदार किसी हालत में मैदान से पीछे हटने को तैयार नहीं है, भले ही उनके जीतने का कोई समीकरण नहीं हो। महागठबंधन घटक दलों की संयुक्त बैठक CPI के पहल पर आयोजित की जा रही है। CPI ने बखरी नगर परिषद के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन पद पर उम्मीदवार तय करने के लिए 11 सदस्यों की कोर कमेटी बनाई है। कोर कमेटी में MLA सूर्यकान्त पासवान भी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों पदों पर महागठबंधन घटक दलों की ओर से एक उम्मीदवार उतारने के लिए CPI चेयरमैन पद से अपनी दावेदारी से भी पीछे हटने को भी तैयार है।<br>हालांकि बिहार में नगर निकायों का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा। इसके बावजूद सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। मालूम हो कि बिहार के नगर निकायों में पहली बार मेयर-डिप्टी मेयर व चेयरमैन-डिप्टी चेयरमैन के पदों के लिए सीधे जनता द्वारा चुनाव होने जा रहा है। लिहाजा इन पदों के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां खासी दिलचस्पी ले रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!