बिहार के हाजीपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना बीते शनिवार की है. लड़की अपने प्रेमिका के साथ थी. इस दौरान चार से पांच युवकों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. हैरान करने वाली बात है कि गैंगरेप का वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल किया गया, लेकिन करीब 48 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
पूरी घटना हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एक लड़का-लड़की अकेले में बात कर रहे थे. इसी बीच चार से पांच युवक पहुंचे और पुलिस का धौंस दिखाकर बारी-बारी से लड़की के साथ गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. मेडिकल जांच कराई गई. लड़की नौवीं क्लास की छात्रा है. उसकी उम्र लगभग 13 साल है. पीड़ित लड़की का हालत ठीक बताई जा रही है. इधर, इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने जंदाहा थाना प्रभारी विश्वनाथ राम को फोन कर घटना को लेकर सवाल किया तो वो भड़क गए. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार करने को लेकर वो खुद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वो कुछ भी बताएंगे तो आरोपित विदेश भाग जाएंगे. हालांकि थाना प्रभारी ने सिर्फ इतना कहा कि तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. बाकी वीडियो में जो भी हैं सब पर एफआईआर की गई है. 10 से 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हो सकती है. मामले की जांच की जा रही है.