CBRKC फाउंडेशन ने दिव्यांग को ट्राइ साइकिल प्रदान किया
Ad Place!

CBRKC फाउंडेशन ने दिव्यांग को ट्राइ साइकिल प्रदान किया

THN Network

CBRKC फाउंडेशन ने दिव्यांग को ट्राइ साइकिल प्रदान किया



BINOD KARN 

BEGUSARAI : सामाजिक संस्था CBRKC फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को सदर प्रखंड बेगूसराय के वनद्वार पंचायत में दिव्यांग अमरनाथ सिंह को ट्राइ साइकिल प्रदान किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारी कुमार रत्नेश टुल्लू ने बताया कि संस्था अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत असहायों और आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को सहायता करती रही है। संस्था को जानकारी मिली थी कि कई ऐसे दिव्यांगजन हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। संस्था ने ऐसे लगभग दर्जन भर लोगों को चिह्नित किया है जिन्हें ट्राइ साइकिल की आवश्यकता है। इसी के तहत संस्था ने शनिवार को अमरनाथ सिंह को ट्राइ साइकिल भेंट की। बाकि चिन्हित लोगों को भी इसी तरह ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री टुल्लू ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से फाउंडेशन समाज सेवा के कार्य में लगी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व अन्य क्षेत्रों में आर्थिक रूप से जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। नियमित रक्तदान और मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। 

पूर्व विधायक अमिता भूषण के संरक्षण में चल रहा फाउंडेशन

ज्ञात हो कि यह संस्था पूर्व विधायक श्रीमती अमिता भूषण जी के संरक्षण में वर्षों से संचालित हो रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य पूर्व सांसद चंद्रभानु देवी और समाजसेवी रमाकांत चौधरी जी के द्वारा पूर्व में किए गए समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाना है। मौके पर श्रीकांत राय, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार, कांग्रेस नेता मोती सिंह, सुधीर सिंह, रामसुधार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!