भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ ABVP का प्रतिभा संगम समारोह
Ad Place!

भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ ABVP का प्रतिभा संगम समारोह

THN Network

राष्ट्र पुनर्निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए छात्र शक्ति को एकत्रित कर रही ABVP : आकाश अवस्थी



BINOD KARN 

BEGUSARAI : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रतिभा संगम कार्यक्रम का समापन समारोह शनिवार को जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में संपन्न हुआ। उप महापौर अनिता राय, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक आकाश अवस्थी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एके राय, जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम अवधेश सिंह, प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर एवं स्वामी विवेकानंद तथा माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में अतिथियों ने 36 प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रतिभा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।


उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उपमहापौर अनिता राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र को राष्ट्र के अनुकूल बनाने का कार्य करती है। आज देश में विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने वाले शीर्षस्थ लोग विद्यार्थी परिषद से निकलकर कार्य कर रहे हैं।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक आकाश अवस्थी ने कहा कि मैंने छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद के साथ यहां तक की यात्रा की है। 1949 में ज्ञान की मशाल लेकर चलने वाला यह छात्र संगठन राष्ट्रीय विमर्श को एक नया आयाम दे रहा है। राष्ट्रगान, राष्ट्रभाषा इत्यादि विषयों पर जनमत संग्रह करना छात्र-छात्राओं को भारतीय परंपरा के अनुकूल परिदृश्य में तैयार करना विद्यार्थी परिषद की उपलब्धि रही है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बेगूसराय के अध्यक्ष डॉक्टर एके राय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम से इसलिए जुड़ना चाहिए क्योंकि उनके अंदर स्वयं से इतर भी सेवा करने का भाव उत्पन्न हो। विद्यार्थी परिषद ऐसे ही कार्यशैली के कारण दिनानुदिन बढ़ते जा रही है। जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राम अवधेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कई मायने में अन्य छात्र संगठन से अलग हैं क्योंकि वर्ष भर सक्रियता एवं रचनात्मकता इन्हें छात्र-छात्राओं के बीच लोकप्रिय बनाए रखती है।


पूर्व विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास से परिचय कराया। विभाग संयोजक आलोक कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित कर संगठन के कार्य शैली से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला संयोजक कमल कश्यप, नगर अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार, नगर उपाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार के द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर जीडी कॉलेज के बर्सर एवं संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ. शशिकांत पांडे, नगर उपाध्यक्ष डॉ. मुरारी कुमार, प्राध्यापक अमृतेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी, विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार, नगर मंत्री अजीत कुमार, नगर सह मंत्री सूरज कुमार, अमन कुमार, डंडारी के नगर मंत्री दिवेश कुमार, मनीष, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन जिला प्रमुख डॉक्टर राजाजीत के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!