खेल से जिम्मेदारी की क्षमता का भी विकास होता है : रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश
Ad Place!

खेल से जिम्मेदारी की क्षमता का भी विकास होता है : रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश

THN Network

बेगूसराय में दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का रिफाइनरी प्रमुख ने किया उद्घाटन, 500 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा 


BINOD KARN 

BEGUSARAI : बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में शनिवार को 2 दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन भास्कर हजारिका, जिला खेल पदाधिकारी श्याम सहनी, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल न केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास में सहायक है बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता और जिम्मेदारी की क्षमता का भी विकास होता है। वर्तमान समय में जब बच्चे मोबाइल पर समय और ऊर्जा व्यतीत कर रहे हैं तो ऐसे समय मे ताइक्वांडो उनके लिए बेहतर विकल्प है। बरौनी रिफाइनरी जिले के प्रतिभा को संवर्द्धित करने हेतु दृढ़संकल्पित है। आगत अतिथियों का स्वागत कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने और मंच संचालन वागीश आनंद ने किया।
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने बताया कि पहले दिन सब जूनियर और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिले के 25 क्लब व विद्यालय के खिलाड़ी ले रहे भाग : जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी, बरौनी ताइक्वांडो क्लब, बलिया ताइक्वांडो क्लब, आइडियल ताइक्वांडो क्लब, बच्चों की पाठशाला, एसएस टाइगर बरौनी, जीवन शक्ति तेघड़ा, बीहट क्लब, BRDAV स्कूल, उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल, राम सुमरण व्यायामशाला कला केंद्र, माउंट लिट्रा स्कूल उलाव, संत जॉर्ज स्कूल बरौनी, हर्ल बरौनी, ऑफिसर्स क्लब बरौनी रिफाइनरी, एकलव्य शिक्षण, स्वामी विवेकानंद स्कूल, हेरिटेज स्कूल के लगभग 550 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!