वोटबंदी वापस लेने के नारे से गूंजा बेगूसराय, महागठबंधन के बिहार बंद में आमलोग भी शामिल
Ad Place!

वोटबंदी वापस लेने के नारे से गूंजा बेगूसराय, महागठबंधन के बिहार बंद में आमलोग भी शामिल

THN Network

महागठबंधन के नेताओं ने कहा चुनाव आयोग बना है BJP की कठपुतली 



BINOD KARN 

BEGUSARAI : चुनाव आयोग के SIR में आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड व वोटर आई कार्ड को पहचान पत्र में शामिल नहीं करने के विरोध में महागठबंधन के घटक दलों की ओर से 9 जुलाई को आयोजित बिहार बंद का बेगूसराय जिला में व्यापक असर देखने को मिला। आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम में सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता ही सड़क पर उतर कर बंद या प्रदर्शन में शामिल होते रहे हैं, लेकिन आज खास बात यह रही है कि आमलोग भी बंदी में शामिल नजर आए और खासकर युवा वर्ग की संख्या अच्छी-खासी रही।

RJD MLA राजवंशी महतो बेगूसराय बंदी में सुबह से ही सक्रिय नजर आए। कचहरी रोड सहित बाजार के कई रोड पर जत्थे के साथ बंदी को सफल बनाने में लगे रहे। फलमंडी के पास माले कार्यकर्ताओं का जमावड़ा अधिक था। माले नेता नवल किशोर सिंह यहां कई बार पुलिस से उलझते रहे आए। पुलिस एक बजे के बाद रोड खाली करने को लेकर प्रेसर बना रही थी लेकिन माले नेता मानने को तैयार नहीं थे। चंद्रदेव वर्मा सहित अन्य भी यहां डटे रहे। 

RJD के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, CPI के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय, कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टूल्लू आदि पावर हाउस चौक पर फुलपावर में दिखाई दिए। यहां वोटबंदी वापस लेने व चुनाव आयोग कठपुतली है का नारा खूब गूंज रहा था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सारजन, रामविलास सिंह, रंजीत कुमार मुखिया, सुबोध कुमार सिंह आदि भी बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर नारेबाजी करते नजर आए। CPI नेता अनिल अंजान अपने जत्थे के साथ पूरे जोश में नारे लगा रहे थे यह तो अंगराई है असली लड़ाई बांकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग गरीब-गुरबे की नागरिकता खत्म करने पर तुली है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूरे जिले में NH 28 व 31 तथा SH 55 पर सैकड़ों जगह लोग धरना-प्रदर्शन करते नजर आए। हालांकि बंदी का असर सिर्फ मुख्य सड़कों पर ही दिखा। बाजार में सामान्य दिनों की तरह ही दुकानें खुली रही। कांग्रेस नेत्री व पूर्व विधायक अमिता भूषण, कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक कुमार सिंह ने अलग-अलग बयान में बिहार बंद को शत-प्रतिशत सफल बताया है।

बखरी से एक संवाददाता के मुताबिक,

 मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं का नाम वोटरलिस्ट से हटाने की साजिश के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम के तहत बखरी प्रखण्ड अंतर्गत खगड़िया बस स्टैंड, बेगूसराय बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक पर सड़क जाम किया गया।

बंद और जाम का आह्वान महागठबंधन के घटक दलों व सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियन्स के आह्वान पर चक्का जाम किया गया।बखरी में बंद और जाम का नेतृत्व MLA सूर्यकांत पासवान, CPI के अंचल मंत्री शिव सहनी, RJD प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश यादव, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू साह आदि जाम के नेतृत्व कर रहे थे। मौके पर कांग्रेस के सुमन जीत सुमन, सुधीर सिंह, RJD के वरिष्ठ नेता मनोहर केशरी, राजाराम रजक, शंकर महतों, दीपक आजाद, रंजीत राम, CPI के जितेन्द्र जीतू, राम प्रयाग राय, सुरेश सहनी, संजय राय, बलराम स्वर्णकार, मो शबाब आलम, संजय महतों, सावित्री देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप में भी दो बजे दिन तक सरक पर डटे रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान चक्का जाम हेतु सभी निर्धारित स्थल पर पहुंचकर जाम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!