आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने किया गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन का औचक निरीक्षण
Ad Place!

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने किया गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन का औचक निरीक्षण

THN Network

प्रशिक्षु शिक्षक व प्राध्यापकों से किया सीधा संवाद स्थापित, कॉलेज के शिक्षण व प्रबंधन से दिखे संतुष्ट 

प्राध्यापकों को शिक्षा के विभिन्न आयामों पर रिसर्च के लिए आगे आना चाहिए : कुलसचिव डॉ. निरंजन 



BINOD KARN 

BEGUSARAI : आर्यभट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने मंगलवार को गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (B.Ed. कॉलेज) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षक व प्राध्यापकों से किया सीधा संवाद स्थापित किया। वे कॉलेज के शिक्षण व प्रबंधन से संतुष्ट दिखे। 

प्राध्यापकों से शिक्षण कार्य में आ रही कठिनाइयों को लेकर भी उन्होंने चर्चा की। साथ ही प्रशिक्षु शिक्षकों से भी प्राध्यापकों द्वारा पढ़ाई जा रही विषयों पर पूछताछ की। उन्होंने प्रशिक्षुओं का एसाइनमेंट भी चेक किया।
उन्होंने प्राध्यापकों को रिसर्च करने को लेकर प्रेरित किया। कहा शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में रिसर्च को लेकर काफी अवसर है। विभिन्न कक्षा के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आर्ट एंड क्राफ्ट कक्षा को देख कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना की। उन्होंने प्राचार्य से कॉलेज में NSS की यूनिट खोलने को कहा। प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने कुलसचिव को भरोसा दिलाया कि जल्द ही एनएसएस यूनिट की स्थापना यहां की जाएगी।

इससे पूर्व कुलसचिव डॉ यादव ने प्राचार्य डॉ नीरज कुमार से विश्वविद्यालय से संबद्धता, नामांकन, परीक्षा परिणाम व पास आउट प्रशिक्षुओं के नौकरी प्राप्ति के बारे में जानकारी मांगी। प्राचार्य ने उन्हें बताया कि विश्वविद्यालय के टॉप फाइव में यहां के 2-3 प्रशिक्षु प्रत्येक वर्ष आते हैं। इससे पहले तीन वर्षों तक यहां के प्रशिक्षु विश्वविद्यालय टॉपर रहे। उनका प्रयास है कि यह कॉलेज पुनः विश्वविद्यालय टॉपर बने।
कुलसचिव डॉ यादव ने जिन प्राध्यापकों से बातचीत की उनमें प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो परवेज यूसुफ, डॉ कामायनी, प्रो विपिन कुमार, डॉ अनीथा एस, डॉ. अंजलि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इससे पूर्व प्राचार्य कक्ष में कुलसचिव डॉ यादव को मिथिलांचल के पाग-दुपट्टा से स्वागत किया गया।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!