THN Network
गोपाल खेमका हत्याकांड के विरोध में बेगूसराय में आप ने निकाला प्रतिरोध मार्च
BINOD KARN
BEGUSARAI : प्रदेश के प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) बेगूसराय ने सोमवार को हड़ताली चौक पर प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व जिला सचिव किशोरी प्रसाद सिंह एवं पूर्व पार्षद डॉ. जितेंद्र राय ने किया। पूर्व जिला प्रभारी शिवदयाल एवं कोषाध्यक्ष अभिनव कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर और अविलंब इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि राज्य उनके कंट्रोल से बाहर होकर अपराधियों के हाथ में चला गया है।
CM नीतीश खुद अचेता अवस्था में : अभिषेक
पूर्व संगठन सचिव अभिषेक जायसवाल ने कहा कि बिहार में महाजंगलराज का माहौल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। CM खुद अचेतावस्था में हैं। इसी का परिणाम है कि बिहार को भ्रष्ट अधिकारी एवं आपराधिक नेताओं का गठजोड़ चला रहा है। प्रत्येक दिन हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं।
जिले में भी अपराध चरम पर : सुनील सिन्हा
पार्टी के कार्यकर्ता सुनील सिन्हा एवं दिव्यरंजन ने कहा कि बेगूसराय में भी अपराध चरम पर है। थाने में शराब माफिया, भू-माफिया एवं बालू माफिया का जमावड़ा रहता है। भले लोगों की शिकायत पर पुलिस प्रशाशन काम नहीं करती है। प्रतिरोध मार्च में मृत्युंजय मिश्रा, रामाधार सहनी, श्रवण यादव, पुष्कर सिंह, जनार्दन सिंह, सिकंदर कुमार, रंजन कुमार साह आदि शामिल थे।