THN Network
माले के राज्य सचिव कुणाल ने सुप्रीम कोर्ट के कदम को सराहा, सफल बिहार बंद के लिए जनता का अभिनंदन
BINOD KARN
BEGUSARAI : माले के राज्य सचिव कुणाल ने शुक्रवार को बेगूसराय में पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी S.I.R. में आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड व राशनकार्ड को पहचान पत्र के रूप में शामिल करने सुझाव का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव की अनदेखी की तो महागठबंधन फिर से सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेगा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित किया गया तो महागठबंधन चुप नहीं बैठेगा। श्री कुणाल ने कहा कि बिहार में गरीबी है, लेकिन यहां के लोग चैतन्य हैं। वह बिहार में सत्ताधारी भाजपा व जदयू द्वारा गरीबों का वोट काटकर सत्ता हथियाने के साजिश को विफल कर देगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट 28 जुलाई को वाजिब फैसला करेगी। इस बीच चुनाव आयोग आधार कार्ड, वोटर कार्ड व राशनकार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने का आदेश जारी नहीं करता है तो भाकपा माले ही नहीं पूरा महागठबंधन गरीबों को वोट का हक दिलाने के लिए आन्दोलन करेगा।
BLO नहीं दे रहे पावती रसीद
उन्होंने आरोप लगाया कि BLO मतदाताओं को एक ही फार्म दे रहा है और किसी प्रकार से पावती रसीद (Receiving) नहीं दे रहा है। ऐसे में वह बाद में किस आधार पर क्लेम कर सकेगा। उन्होंने बताया कि बिना प्रमाण पत्र वाले लोगों का नाम जोड़ने को लेकर S. D. O. को विवेकाधीन अधिकार दिया गया है, जो कहीं से भी उचित नहीं है। आयोग व सुप्रीम कोर्ट से उन्होंने स्पष्ट आदेश जारी करते का अनुरोध किया है। इसके साथ ही 9 जुलाई के बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर अभिनंदन किया।
मौके पर माले के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर, किसान महासभा के जिला सचिव बैजू सिंह व खेग्रामस के जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा उपस्थित थे।