THN Network
IT सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं, कौशल विकास योजना का लाभ उठाएं : संजय
कंप्यूटर कोर्स के साथ ही रोजगार के आयामों पर भी VPS करती है परिचर्चा : वीएन ठाकुर
BINOD KARN
BEGUSARAI : बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा स्थापित कौशल विकास केंद्र- VPS Computer (केंद्र संख्या- KYP05010004) में मई 2025 बैच में नामांकित छात्रों का परिचयात्मक सत्र सह मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जिला परिषद केंद्र में किया गया। मुख्य अतिथि आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार, VPS कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर, VPS कंप्यूटर के महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह, VPS कल्याण केंद्र शाखा के प्रबंधक बीरेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि SNNR College के पूर्व प्राचार्य व आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में VPS ने बेगूसराय जिले में कीर्तिमान स्थापित किया है। इस संस्थान से पढ़कर जाने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार व नौकरी मिलने से एक अलग पहचान मिली है। यही कारण है कि सजग अभिभावक व छात्र-छात्राएं नामांकन लेते समय VPS कंप्यूटर को पहली प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं है कि कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में वीएन ठाकुर ने 1994 में ही बेगूसराय में नींव डाली थी। शैक्षणिक गुणवत्ता इनकी प्राथमिकता में रही जिसके बलबूते वे यहां के सबसे बड़े ब्रांड माने जाते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि BJP के पूर्व ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आईटी सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सात निश्चय योजना के तहत कौशल विकास केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ कई तरह के कौशल विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण देने का अलख जगाया है जो बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इसका लाभ बिहार के लाखों युवाओं को मिला है। बेगूसराय में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत करने वाले वीएन ठाकुर और उनके नेतृत्व में चल रहे VPS कंप्यूटर में कुशल युवा कार्यक्रम का केंद्र होना ही छात्रों की सफलता की गारंटी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में सफलता के पीछे अनुशासन व समय का पालन जरूरी है। हर काम को समय पर निबटाने की आदत डालिए। डिग्री के लिए नहीं ज्ञान हासिल करने के लिए पढ़िए।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि आज टेक्नोलोजी का युग है और दुनिया डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रही है। इसलिए छात्रों को सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए। कंप्यूटर शिक्षा आज सिर्फ जरूरत नही है ये अनिवार्य हो गया है। हम सभी आज किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं चाहे वह मोबाइल ही क्यों न हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप अपने लक्ष्य को तय कीजिए और उसके प्राप्ति के लिए सतत प्रयास कीजिए। सफलता आपकी कदम चूमेगी।
गौरतलब हो कि आज कुशल युवा कार्यक्रम के मई 2025 बैच के 80 छात्रों का परिचयात्मक सत्र एवं जनवरी 2025 बैच के प्रशिक्षित लगभग 30 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को संस्थान की ओर से मेडल व प्रतीक चिन्ह आगत अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित युवाओं के लिए कुशल युवा कार्यक्रम 2016 से वीपीएस कंप्यूटर में संचालित हो रहा है, अभी तक इस योजना से लगभग 3000 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो चुके हैं।
इस अवसर पर संस्थान के शाखा प्रभारी सोनू पाठक, कौशल विकास केंद्र प्रभारी सह प्रशिक्षक विवेक कुमार, चाँदनी कुमारी, किशन कुमार, सोनाली, जिला परिषद शाखा प्रभारी गोविंद कुमार, निशा भारती, प्रियंका कुमारी एवं अन्नूश्री आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक बीरेंद्र कुमार ने किया।