THN Network
पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को शीघ्र कब्जे में ले भारत सरकार : पुरुषोत्तम
BINOD KARN
BEGUSARAI : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के स्वागत में जीडी कॉलेज परिसर में बुधवार को जमकर आतिशबाजी किया गया। साथ ही अबीर-गुलाल भी उड़ाया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अजीत कुमार एवं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कर रहे थे।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ABVP के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करती है। साथ ही भारत सरकार से यह मांग करती है कि पाक अधिकृत कश्मीर को शीघ्र भारत में मिलाया जाए। वहां अवांछित गतिविधि कर रहे आतंकवादियों का समूल नाश किया जाए।
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री सूरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद भारत सरकार के मॉक ड्रिल कार्यक्रम में भी सहभागी हो रही है। हम आमजन से भी इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील करते हैं। जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि आज दीन- हीन बनने का समय नहीं है। बार-बार आग्रह एवं चेतावनी के बावजूद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। इसलिए भारत सरकार को ऐसे कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हुई।
इस अवसर पर पर छात्र नेता बंटी गौतम, आकाश कुमार, उज्ज्वल कुमार, आशीष सत्यम, अनमोल कुमार, सौरव कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, गोविंद कुमार, गुड्डू कुमार, जुली कुमारी, अमित, गुलशन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।