समाज को जोड़े बिना गंगा जी को अविरल और निर्मल नहीं बनाया जा सकता : डॉ. आशीष गौतम
Ad Place!

समाज को जोड़े बिना गंगा जी को अविरल और निर्मल नहीं बनाया जा सकता : डॉ. आशीष गौतम

THN Network

जल तीर्थों के लिए देशभर में आंदोलन करेगा गंगा समग्र

RSS के शताब्दी वर्ष पर विविध आयोजन में हिस्सा लेगा गंगा समग्र 

BINOD KARN 

BEGUSARAI : गंगा समग्र जल तीर्थों की अविरलता और निर्मलता के देश भर में व्यापक आंदोलन शुरू करेगा। यहां आयोजित राष्ट्रीय बैठक में आगामी वर्ष के लिए कार्य योजना पर चर्चा हुई। इस मौके पर तय किया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में गंगा समग्र भागीदारी करेगा। साथ ही अपने स्तर पर भी वर्षभर कार्यक्रम करेगा। समाज को जोड़कर गंगा की अविरलता व निर्मलता के अपने लक्ष्य को गति प्रदान करेगा।
गंगा जी और अन्य जल तीर्थों को समर्पित संगठन गंगा समग्र की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को यहां शुरू हुई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा कि गंगा समग्र अपने काम को संगठन, जागरण और रचनात्मक तीन श्रेणियों के जरिए करता है। तीनों श्रेणियों में पंद्रह आयाम हैं, जिसमें प्रमुख रूप से आरती, घाट, सहायक नदी, वृक्षारोपण, तालाब, विधि, गंगा सेविका जल निकासी आदि आयाम शामिल हैं। उन्होंने कार्यकर्ता के व्यवहार और संगठन निर्माण की बारीकियों के मंत्र दिए। कहा कि जल तीर्थों की अविरलता और निर्मलता के लिए गंगा समग्र आरटीआई, याचिका और आंदोलन का भी रास्ता अख्तियार करेगा। 
 उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में गंगा समग्र पूरे सामर्थ्य के साथ भाग लेगा। उन्होंने कहा कि संघ के तय पंच परिवर्तनों समरसता, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और पर्यावरण को भी गंगा समग्र प्रकृति के अनुरूप अपने कार्यक्रमों में शामिल करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र भक्त, अनुशासित, व्यवस्थित समाज के निर्माण में सौ साल से लगा है। य़ह संघ का शताब्दी वर्ष है। इसके उपलक्ष्य में समाज जागरण के लिए राष्ट्र भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। समाज निर्माण के इन कार्यक्रमों में गंगा समग्र प्रभावी योगदान देगा।
राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. आशीष गौतम ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि समाज का जागरण ऐसे करें कि समाज में जल तीर्थों के प्रति श्रद्धा का भाव जागे। संगठन के कामों से समाज में व्यापक संदेश जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़े बिना गंगा जी को अविरल और निर्मल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने जागरण से जुड़े आयामों पर विस्तार से चर्चा की। विशेष रूप से प्रचार आयाम की बारीकियों को समझाया। 
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित कपूर, संयुक्त महामंत्री अवधेश कुमार, मंत्री रामाशंकर सिन्हा व पवन चौहान, कोषाध्यक्ष अजय मिश्र, संपर्क प्रमुख विधायक सर्वेश कुमार सिंह, अमिताभ उपाध्याय, विजय राज जी, गिरीश नारायण चतुर्वेदी, श्वेता सिंह, डॉ दिव्या पाण्डेय, संजय मिश्र व लाल जी भाई उपस्थित रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!