तेघड़ा के अंसारी ज्वेलर्स 20 लाख के संपत्ति की चोरी, दिवाल तोड़कर दिया घटना को अंजाम
Ad Place!

तेघड़ा के अंसारी ज्वेलर्स 20 लाख के संपत्ति की चोरी, दिवाल तोड़कर दिया घटना को अंजाम

THN Network





BINOD KARN

BEGUSARAI: जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार स्थित अंसारी ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने पीछे से दीवाल काटकर दुकान में रखे सोने एवं चांदी के सारे जेवरात चोरी कर भाग निकला। बुधवार की सुबह जब लोगों ने देखा तब इसकी सूचना दुकान के मालिक एवं पुलिस को दी। फिलवक्त दुकानदार द्वारा चोरी में गए सामानों की लिस्ट बनाई जा रही है।

 लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है तकरीबन 20 लाख से अधिक की चोरी हुई है। तेघड़ा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने बताया कि बीती रात चोरों द्वारा दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया गया है। कई स्थानीय लोगों ने अभी बताया कि तेघड़ा बाजार में लगातार चोरी की वारदात बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर दुकानदार एवं व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बताते चलें कि हाल के दिनों में चोरों द्वारा जिले में विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। खासकर तेघड़ा क्षेत्र में चोरी की इस घटना के बाद रात्रि गश्ती एवं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!