‌बखरी MLA सूर्यकांत पासवान का चरित्र हनन करने के विरोध में बेगूसराय के रजौड़ा में CPI का मार्च
Ad Place!

‌बखरी MLA सूर्यकांत पासवान का चरित्र हनन करने के विरोध में बेगूसराय के रजौड़ा में CPI का मार्च

THN Network

MLA सूर्यकांत पासवान का फर्जी वीडियो जारी करने वाला नामजद अभियुक्त BJP नेता को गिरफ्तार करने की मांग 



BINOD KARN

BEGUSARAI : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) बेगूसराय अंचल परिषद की ओर से बखरी विधायक कामरेड सूर्यकांत पासवान का BJP नेताओं द्वारा चरित्र हनन किये जाने के विरोध में बुधवार को रजौरा में CPI कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। 
प्रतिरोध मार्च राजौरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए एसएच-55 सरस्वती मंदिर चौक तक पहुंचा जहां पर जुलूस पहुंचते ही सभा में तब्दील हो गया। कामरेड पवन सदा मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अंचल प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा की चाल, चरित्र, चेहरा की राजनीति करने का दम्भ भरने वाली BJP एक बार फिर बेनकाब हो चुकी है। बखरी के अंदर डॉ बाबा साहब अंबेडकर का भगवाकरण करने का जो प्रयास शासन एवं प्रशासन के द्वारा किया गया तथा जिसे बखरी विधायक कामरेड सूर्यकांत पासवान ने जन बल की ताकत से विफल कर दिया उसी से कुपित होकर विधायक के चरित्र हनन करने का यह घिनौना प्रयास BJP द्वारा किया गया है। वीडियो फर्जी साबित होने के बावजूद संबंधित व्यक्ति जो नामजद अभियुक्त है उसकी गिरफ्तारी नहीं करने से यह स्पष्ट हो चुका है कि इस तरह का घिनौना काम पुलिस प्रशासन के सह पर किया गया है । एक सप्ताह के अंदर अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिले के चप्पे-चप्पे में हम शासन एवं प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे।

अंजान ने आगे कहा कि बखरी विधायक की बढ़ती लोकप्रियता से विधायक बनने का ख्वाब देखने वाले कुछ लोगों को जब कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया तो इस तरह का घिनौना खेल खेला गया, जिसका जवाब देने के लिए न सिर्फ बखरी बल्कि जिले की जनता तैयार है । 
सभा को पार्टी के अंचल मंत्री काॅ चंद्रमोहन शाह अकेला, जिला परिषद सदस्य कॉ इंद्रदेव कुमार, कॉ श्याम बहादुर सिंह, पंचायत समिति सदस्य कॉ सुनील कुमार, पार्टी नेता कॉ विवेकानंद राय, कॉ जयशंकर सिंह, उमेश कुमार, युगेश्वर पासवान, मुकेश कुमार, रविंद्र पासवान, प्रमोद कुमार यादव, राजकुमार पासवान, जवाहर कुमार शर्मा आदि ने भी संबोधित किया ।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!