जनतंत्र को बचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता व आमजन आगे आएं : अनिल अंजान
Ad Place!

जनतंत्र को बचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता व आमजन आगे आएं : अनिल अंजान

THN Network

CPI का नूरपुर पंचायत शाखा का सम्मेलन कई संकल्पों के साथ संपन्न 




BINOD KARN 

BEGUSARAI : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नूरपुर पंचायत शाखा का 26वां सम्मेलन रविवार देर शाम उत्साह जनक माहौल में संपन्न हुआ। ग्राम सलेमपुर वार्ड नंबर 16 मोहम्मद अकबर एवं मोहम्मद आशिक के आवासीय परिसर में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता गुलाम सरवर एवं पूर्व सरपंच मोहम्मद शमशाद ने की जबकि मंच संचालन मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौधरी द्वारा किया गया। 
खुला अधिवेशन एवं प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि देश के जनतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो चुका है। यह हम नहीं बहुत पहले ही सुप्रीम कोर्ट के चार-चार न्यायाधीशों के द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया जा चुका है। आज हम देख रहे हैं कि चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी, आरबीआई और मीडिया जैसे स्वतंत्र संवैधानिक संस्था मोदी के गिरफ्त में काम कर रहा है। न्यायपालिका तक को अपने गिरफ्त में करने पर मोदी सरकार आमादा है। अंग्रेजों का तलवा चाटने वाली भाजपा आज ट्रंप और अंबानी अडानी का तलवा चाट रहा है। फूट डालो राज करो की नीति इन्होंने अंग्रेजों से उधार में लिया है। वतन की आजादी में हमने अपना खून बहाया था। इसलिए इसकी रक्षा में भी हमें आगे आना होगा।
अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि देश के अंदर जनहित में जो भी कानून बनाया गया है, वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संघर्षों का नतीजा है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ लड़ने हेतु हमें आगे आना होगा।

 दिवंगत पार्टी नेता, शहादत देने वाले सैनिकों एवं अहमदाबाद विमान दुर्घटना तथा केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति सहायक अंचल मंत्री नवीन कुमार सिंह द्वारा लाए गए शोक प्रस्ताव पर 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।
राजेश चौधरी के द्वारा राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे बहस बाद कुछ संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया। 
आगे के लिए एक बार फिर मोहम्मद सरवर को शाखा मंत्री एवं पप्पू तांती और मोहम्मद असादुल्लाह को सहायक शाखा मंत्री के लिए चयन किया गया। इसके साथ-साथ 21 सदस्यीय कार्यकारिणी एवं अंचल सम्मेलन हेतु प्रतिनिधि का भी चयन किया गया। 

इस अवसर पर बिहट 2 के शाखा मंत्री राम रतन सिंह उर्फ जीतो दा, बीहट तीन के शाखा मंत्री मनोज सिंह, शंकर शाह, दिलीप तांती, नवीन कुमार सिंह 2, प्रवीण सिंह, मोहम्मद दिलशाद, शमशाद आलम, गोविंद साह, गुलाम रसूल, अविनाश कौशिक, मोहम्मद नाजिम, सुमन विनय, मोहम्मद रिजवान, सुधीर मालाकार, फुलेना यादव, मुमताज बेगम, गीता शर्मा भी मौजूद थे ।
इस अवसर पर अशोक पासवान के नेतृत्व में बिहट इप्टा के कलाकारों द्वारा कई जनवादी गीत प्रस्तुत किए गए। तमाम कलाकारों, पंचायत समिति सदस्य माजदा खातून, मुखिया शोभा कुमारी एवं उपस्थित अंचल एवं जिले के नेता को साल भेंट कर सम्मानित किया गया।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!