खेलो इंडिया यूथ गेम्स : ओडिशा ने पश्चिम बंगाल और मेघालय ने चंडीगढ़ को हराया
Ad Place!

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : ओडिशा ने पश्चिम बंगाल और मेघालय ने चंडीगढ़ को हराया

THN Network

बेगूसराय में फुटबॉल का महाकुंभ : दूसरे दिन मेघालय और उड़ीसा के खिलाड़ियों का जलवा



BINOD KARN 

BEGUSARAI : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत दूसरे दिन मंगलवार को सुबह में पुरुष के ग्रुप ए वर्ग के टीमों के बीच दो मैच खेले गए। यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के बीच जबकि आइओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ। 



मेघालय ने चंडीगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 10-1 से हराया

आइओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के टीमों के बीच हुए मुकाबले मे मेघालय ने चंडीगढ़ को एकतरफा 10-1 से हराया। मेघालय की टीम शुरू से ही अटैक करती रही और पहले 10 मिनट में ही दो गोल दाग दिए। मेघालय की तरफ से दामित्रे क्याजिंग ने 7वें मिनट में पहला गोल किया एवं बनगोनसोन ननजिपलिंग 10वें मिनट दूसरा गोल करने में सफल हुए। फिर एहसानबुक भुपंग ने 19वें मिनट में तीसरा, 44वें मिनट में चौथा गोल एवं 53वें मिनट में पांचवां गोल किया। सोहलिंस्टार स्यांकिल ने 60वें मिनट में छठा एवं लोविंगस्टार सुटिंग ने 62वें मिनट में सांतवा गोल किया। 
सब्टीच्यूट के तौर पर आए समबोरलंग लंगटे ने 77वें, 82वें एवं 87वें मिनट में आठवां, नवां एवं दशमा गोल दाग दागा। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ की टीम से खिलाड़ी नोडिट ने 47वें मिनट में अपना पहला गोल किया जो टीम की पूरे मैच मे एक मात्र गोल रही। मेघालय की टीम के लगातार गोल से चंडीगढ़ की टीम कभी मैच में आ ही नहीं सकी।



उड़ीसा ने 2-0 से पश्चिम बंगाल को हराया

तेघड़ा के यमुना भगत स्टेडियम में खेले गए मैच में उड़ीसा ने पश्चिम बंगाल को 2-0 गोल से हराया। ओडिशा के खिलाड़ी वैकेटेश ओरम ने ही दोनों गोल दागे। पहला गोल 36 मिनट पर एवं दूसरा गोल 77वें मिन पर किया । वही दूसरी और पश्चिम बंगाल की टीम अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इस मैच में ओडिशा ने पहले हाफ में एक गोल एवं दूसरे हाफ में एक गोल दागे। ओडिशा के एक खिलाड़ी आकाश शाहो को मैच रैफरी ने 69वें मिन में यलो कार्ड दिया, जबकि पश्चिम बंगाल के चार खिलाड़ी यथा देवामोए चक्रवर्ती को 23वें मिनट, सुजौए पाल को 43वें मिनट, जाहिर हुसैन सरदार को 46वें मिनट एवं एसके जियोबुल हुसैन को 84वें मिनट में यलो कार्ड दिया।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!