Black Out Begusarai ने दिया संदेश... हैं तैयार हम
Ad Place!

Black Out Begusarai ने दिया संदेश... हैं तैयार हम

THN Network


बेगूसराय में मॉक ड्रिल में Complete Blackout... लोगों ने दिया संदेश हम हैं तैयार... मोदी तुम दुश्मन पर करो वार



BINOD KARN 

BEGUSARAI: बेगूसराय व बरौनी में मॉक ड्रिल Blackout ने यह साफ संदेश दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में न सिर्फ विपक्षी पार्टियां बल्कि भारत का जनमानस केंद्र सरकार यानी PM नरेंद्र मोदी के साथ है। इससे पूर्व कोविड 19 के समय भी देशवासियों ने PM मोदी के कहने पर थाली पीटकर व मोबाइल का टार्च जलाकर इसी तरह का संदेश दिया था। थाली पीटने व मोबाइल का टार्च जलाने से तो लोग परिचित भी थे, लेकिन ब्लैक आउट से तो अधिकांश लोग अपरिचित थे। फिर भी 80 फीसदी से अधिक लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए निर्धारित समय पर अपने घरों और दुकानों की लाइट ऑफ कर दिया। जिन्होंने ऑफ नहीं किया था उनके यहां बिजली विभाग ने ब्लैक आउट कर दिया। 

DM तुषार सिंगला व SP मनीष ने प्रेस काफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया था कि यह आयोजन कोई पनिसेबल नहीं है बल्कि देखना है कि लोग कितने जागरूक हैं। फिर भी ब्लैक आउट में इतनी भागीदारी निभाई गई तो यह देश प्रेम व पाकिस्तान के प्रति गुस्सा का प्रकटीकरण ही तो था। इस सफलता का श्रेय अगर स्कूली बच्चों को ना दे तो नाइंसाफी होगी, भले ही वह जिला प्रशासन की रणनीति का हिस्सा रहा हो। 
औद्योगिक संस्थानों में ब्लैक आउट होना तो तय माना जा रहा था। इस कारण इसकी चर्चा हम बात में कर रहे हैं। देखना तो जनमानस का मिजाज था। जनमत पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह के जंग में पीएम मोदी के साथ है इसका खुलासा तो ब्लैक आउट ने कर दिया है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!