उन्नत और विकसित बिहार के लिए शिक्षा निहायत जरूरी : डॉ नीरज
Ad Place!

उन्नत और विकसित बिहार के लिए शिक्षा निहायत जरूरी : डॉ नीरज

THN Network

Ganga Global B.Ed काॅलेज ने मनाया बिहार दिवस समारोह 



BINOD KARN 

BEGUSARAI : बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय में  बिहार के विकास को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ नीरज कुमार एवं प्राध्यापकों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

इस मौके पर प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने कहा कि महात्मा बुद्ध की धरती बिहार प्राचीन काल से ही शिक्षा और संस्कृति समृद्ध रही है। उन्नत और विकसित बिहार के लिए शिक्षा निहायत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षु अदिति कुमारी, रूचि कुमारी, मेघना कुमारी, शालिनी प्रिया, साक्षी रानी ने बिहार गान से किया।
समारोह में प्रशिक्षुओं ने बिहार के प्राचीन इतिहास को याद करते हुए बिहार राज्य गीत के साथ बिहार का लोक गीत, कविता व PPT प्रस्तुतिकरण तथा भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। बिहार से संबंधित गीतों को सौरभ कुमार, हरिओम, आदित्य कुमार तथा रूचि कुमारी ने प्रस्तुत किया। कविता पाठ शिवम कुमार, प्रिया कुमारी, सितम कुमारी ने की।

भाषण प्रतियोगिता में हरिओम कुमार, शिवम कुमार, विशाल आनंद, गौरव कुमार, सुदीप कुमार, रौशन कुमार, शालिनी प्रिया शामिल रही। PPT प्रस्तुतिकरण प्रीति कुमारी तथा निलेश कुमार ने किया। प्रो. विपिन कुमार ने नियमित कक्षा-कक्ष में उपस्थित रहने वाले तथा 80 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया।
प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो परवेज़ यूसुफ़, प्रो विपिन कुमार, डॉ कामायनी कुमारी, प्रो अमर कुमार, डॉ अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार और डॉ राजवंत सिंह ने संबोधन कर बिहार के गौरवशाली इतिहास को दोहराया।  
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु प्रिया कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रो परवेज़ यूसुफ़ ने किया।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!