BPSC BAO पोस्ट के लिए रिजल्ट घोषित, जल्द मिलेगा अप्वाइंटमेंट लेटर; 534 प्रखंडों में होगी पोस्टिंग
Ad Place!

BPSC BAO पोस्ट के लिए रिजल्ट घोषित, जल्द मिलेगा अप्वाइंटमेंट लेटर; 534 प्रखंडों में होगी पोस्टिंग

THN Network


पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) एवं समकक्ष पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। रिक्त 866 पदों के विरुद्ध 853 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।



उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति-पत्र मिल जाएगा। उसके बाद राज्य के सभी 534 प्रखंडों में बीएओ के पद पर नियमित पदाधिकारियों का पदस्थापन हो जाएगा।




रफ्तार पकड़ेगा कृषि विभाग
इन नियुक्तियों के साथ ही बीज निरीक्षक, मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, बीज गुणन प्रक्षेत्रों में कृषि निरीक्षक के साथ सभी प्रकार की प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी तथा जिला एवं प्रमंडल स्तर के कृषि कार्यालयों में सहायक कृषि पदाधिकारी के पदों पर नियमित पदस्थापन हो सकेगा।








Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!