THN Network
तुलसी महज पौधा नहीं गुणों का खान है : राजकिशोर सिंह
BINOD KARN
BEGUSARAI : विकास विद्यालय बेगूसराय में बुधवार को तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया गया। हर साल 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन तुलसी की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। तुलसी की महत्ता आदिकाल से चली आ रही है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने तुलसी के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह केवल एक पौधा नहीं है बल्कि यह गुणों की खान है। इसकी लकड़ी लाभकारी एवं रामबाण औषधि है। तुलसी में एंटीस्ट्रेस गुण है। तुलसी-पत्ते कीटाणुनाशक भी होते हैं। यह माँ के समान सभी प्रकार से हमारा रक्षण व पोषण करती है। इसलिए हम तुलसी का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण तुलसी को धर्म से जोड़ा गया।
इस अवसर पर तुलसी पूजन समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन तुलसी देवी की पूजा जरूर करनी चाहिए और तुलसी के पास जाना चाहिए। कोई भी पूजा विधि परिपूर्ण तभी मानी जाती है जब वहां तुलसी दल हो।
इस अवसर पर विद्यालय के रजनीश कुमार, अदित्य कुमार, राजवीर कुमार, रमन कुमार, आकृति कुमारी, अर्चित गौतम इत्यादि बच्चों ने तुलसी पर जल चढ़ाया। पूजा अर्चना की और परिक्रमा की। बच्चों ने तुलसी गीत गाया, बौद्धिक हुआ, तुलसी के महत्व पर एक संगोष्ठी हुई। उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ। मौके पर राकेश कुमार सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक गण और बच्चे उपस्थित थे।