आयुर्वेद महाविद्यालय में भगवान धन्वंतरि की पूजा, पीएम मोदी को सुनने जुटे सैकड़ों लोग
Ad Place!

आयुर्वेद महाविद्यालय में भगवान धन्वंतरि की पूजा, पीएम मोदी को सुनने जुटे सैकड़ों लोग


THN Network

BINOD KARN 

BEGUSARAI : राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना श्रद्धा व भक्तिभाव से की गई। इस मौके पर प्रातः में आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सकों एवं छात्रों द्वारा आयुर्वेद के प्रति जागरूकता को लेकर दौड़ आयोजित की गई। दौड़ महाविद्यालय परिसर से निकलकर स्थानीय पन्हास चौक होते हुए व विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर पहुंचा। 
बाद में महाविद्यालय परिसर स्थित भगवान धन्वंतरि के मंदिर में उनकी पूजा-अर्चना की गई जिसमें प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी याचक बने थे।
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आयुर्वेद दिवस पर देने वाले व्याख्यान सुनने को लेकर महाविद्यालय परिसर के मैदान में बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया था। जिसे उपस्थित चिकित्सकों एवं आमलोगों ने सुना। "रन फॉर आयुर्वेदा " में प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी के अलावे उपाधीक्षक डॉ  दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. भानु प्रताप राय, डॉ. लाल कौशल कुमार, डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. विजेंद्र कुमार, डॉ. शंभू कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ इंदु कुमारी, डॉ मुन्ना कुमार , डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ. उर्वशी सिन्हा, डॉ. आरती त्रिपाठी, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. नंद कुमार साहनी, डॉ. राम नंदन साहनी समेत महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र शामिल थे। 
  इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा कि भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के प्रवर्तक हैं। समुद्र मंथन के पश्चात भगवान श्री धन्वंतरि का अवतरण हाथ में अमृत कलश लेकर हुआ था। जिसमें आयुर्वेद की जड़ी बूटियां समाहित थीं। हमारे ऋषि - मुनियों ने भगवान धन्वंतरि से प्राप्त ज्ञान को परंपरागत ढंग से आज तक संभाल कर रखा। इसलिए आयुर्वेद को शाश्वत एवं अनंत कहा गया है। प्राचार्य ने कहा कि आयुर्वेद शाश्वत है और इसकी चिकित्सा से आम जनता हमेशा लाभ प्राप्त करती रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!