श्रम संसाधन विभाग के सचिव को पत्र भेजकर छात्राओं की समस्याओं को उठाया
MADHUBANI : मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ ने श्रम संसाधन विभाग के सचिव को पत्र भेजकर विधानसभा क्षेत्र (36) मधुबनी के अन्तर्गत ग्राम चौड़ी में अवस्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी में छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि उक्त संस्थान में छात्रावास नहीं रहने से नामांकित छात्राओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बताते चलें कि विधायक श्री महासेठ 3 अक्टूबर 24 को क्षेत्र के चौड़ी स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 4.21 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली दो मंजिला प्रीफैव संरचना का शिलान्यास करने पहुंचे थे। शिलान्यास समारोह के पश्चात प्रभारी प्राचार्य के द्वारा उन्हें जानकारी दी गई की उक्त महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था आज तक नही हो पायी है। जिस कारण छात्राओं को परिसर से बाहर किराया मकान में रहना पड़ता है। जिससे आर्थिक क्षति के साथ- साथ छात्राओं में असुरक्षा की भावना बनी रहती है।
विधायक ने कहा है कि परिसर में छात्रावास बनने से छात्राओं को समय की बचत, आर्थिक क्षति से छुटकारा व असुरक्षा की भावना समाप्त होगी।
इस कारण उक्त महिला ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रावास का निमार्ण शीघ्र करवाया जाय।