सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र अनुभव कुमार का सिमुलतला आवासीय विद्यालय +2 में हुआ दाखिला
Ad Place!

सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र अनुभव कुमार का सिमुलतला आवासीय विद्यालय +2 में हुआ दाखिला


THN Network


अनुभव के सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन से हर्ष, मिल रही बधाइयां

BINOD KARN 

BEGUSARAI : बिहार का नेतरहाट कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय में  जिले  के मुफ्फसिल थाना  क्षेत्र के भैरवार निवासी शिव कुमार व डेजी कुमारी के पुत्र अनुभव कुमार का दाखिला +2 विज्ञान संकाय में हो गया है। इस विद्यालय में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा जून में ली गई थी। काउंसलिंग व मेडिकल के बाद 28 सितंबर को फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। अनुभव कुमार चौथे स्थान पर रहा। उल्लेखनीय है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में +2 में नामांकन के लिए अनुभव जिले का एक मात्र छात्र है।

बेगूसराय के सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के इस छात्र ने सीबीएसई 10वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल किया था। अनुभव बचपन से ही मेधावी रहा है। बड़ी बहन अराधना बी-काम की छात्रा है। मध्य वर्गीय परिवार से आने वाला अनुभव बी-टेक करना चाहता है। इसके बाद की योजना पर वह अभी कुछ खुलासा नहीं कर रहा। लेकिन उसके सपने देश के लिए कुछ बड़ा करने का है।

अनुभव की सफलता पर सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में भी हर्ष व्याप्त है। स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। गांव व आसपास के लोगों ने भी बधाइयां दी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!