खेल मंत्री ने किया बखरी में गणेश मेला का उद्घाटन
Ad Place!

खेल मंत्री ने किया बखरी में गणेश मेला का उद्घाटन

THN Network

बखरी में गणेश मेला की धूम, चार दिनों तक चलेगा मेला



BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी का इतिहास बेगूसराय जिला के लिए काफ़ी अहम् रहा है। यहां की धार्मिक सांस्कृतिक छवि के साथ-साथ सामाजिक पृष्ठभूमि व्यापक और संयोजन करने योग्य है। तंत्र साधिका व बखरी की ऐतिहासिक पौराणिक गाथा की नायिका बहुरा मामा की धरती अपने-आप में बहुत कुछ संजोए है। उनकी तंत्र विद्या व साधना की कहानी हमलोग बचपन से ही सुनते आये हैं। आज सौभाग्यवश इस धरती पर आने का मौका बाबा गरीबनाथ की कृपा से गणेश मेला कमिटी के द्वारा मिला है। उक्त बातें बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने मुख्य बाज़ार स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर द्वारा आयोजित भव्य गणेश मेला का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
स्थानीय MLA सूर्यकांत पासवान ने कहा कि हमारी बखरी खेल के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा की धनी है, मगर संसाधन के अभाव में यहां के युवा अपनी मंजिल तय नहीं कर पाते हैं। अगर खेल स्टेडियम का निर्माण हो जाए तो वह दिन दूर नहीं होगा जब बखरी की खेल प्रतिभा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगा। कमिटी के सचिव सुरेन्द्र केशरी ने कहा की बाबा गरीबनाथ मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। बीते तीन वर्ष पूर्व कमिटी गठन के बाद युद्धस्तर पर कमिटी के सदस्यों के सहयोग से आज बाबा गरीबनाथ मंदिर जिले के सबसे ऊंचे शिखर वाली मंदिर होने का गौरव प्राप्त है। मेला संयोजक दिलीप केशरी ने कहा की बाबा गरीबनाथ मंदिर पर्यावरण व मंदिरो से घिरा अद्भुत संगम वाला मंदिर है। यहां सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना एक ही छत के नीचे एक साथ किया जाता है।


इस दौरान मेला कमिटी सदस्यों द्वारा आगंतुकों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद बखरी के नामचीन डांस ग्रुप द्वारा देवा श्री गणेशा, गणपति बाप्पा मोरिया, बमबम बोले, रक्त चरित्र, जय माँ काली, बम भोले, नन्ही सी गुड़िया, के भक्तिमय नृत्य ने हजारों दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मंच संचालन पंकज केशरी ने किया। मौके पर SDM सन्नी कुमार सौरव, BJP युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन, रामशंकर पासवान, पूर्व मुखिया शिवनारायण राम, पार्षद चन्दन चौरसिया, सुनील पोद्दार, जयदेव सन्याल, रविराजन केशरी, सीताराम केशरी, राजू कुशवाहा,अधिवक्ता गौरव केशरी, पूर्व पंसस पंकज पासवान कौशल किशोर क्रांति, सोनू गुप्ता, सन्नी गुप्ता, चंद्रदेव शर्मा, संजीत साह, कुंदन पंडित, मनोज साहू, रविंद्र सहनी, रामचंद्र सहनी, श्रवण बजाज, अमित पोद्दार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इससे पहले चार दिवसीय गणेश मेला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मेला शुरू होते ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। गणेश मेला के पहले दिन बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर से भव्य गणेश मंगल यात्रा निकाली गयी, जो गणेश मंदिर से निकलकर मुख्य बाजार के अंबेडकर चौक, कर्पूरी चौक, महादेव स्थान चौक होते हुए प्रतिमा स्थल तक पहुंचा। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में गणेश फताका लिए भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया, जय गणेश के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना दिया। बाबा गरीब नाथ स्थित गणेश मेला समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बड़े पैमाने पर प्रसाद के इंतजाम किए गए थे।
 मौके पर मेला संयोजक दिलीप केशरी, सचिव सुरेंद्र केशरी, उपाध्यक्ष चंद्र देव शर्मा, कोषाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, सुनील पोद्दार, भाजपा नेता नीरज नवीन, सोनू गुप्ता, पवन साह, रवि राजन केशरी, पंकज केशरी, अधिवक्ता गौरव कुमार, पूर्व पंसस पंकज पासवान, मोहन ठाकुर, रामा तांती, विरंची यादव, संध्या केशरी,विनोद पोद्दार, अमित पोद्दार, कौशल क्रांति, पप्पू साह, विनोद चौधरी, श्रवण साह, रामदयाल केशरी, श्रवण पासवान, संजीत साह, अजय सन्याल, रवीन्द्र राज, कुंदन पंडित आदि शामिल थे। मेला को आकर्षक बनाने के लिए मीना बाजार, टावर झूला, ब्रेक डांस एवं अन्य सामानों के दुकाने लगाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!