गंगा ग्लोबल बीएड कालेज में सत्र 2024-26 का सत्रारंभ
BINOD KARN
BEGUSARAI: गंगा ग्लोबल बीएड कालेज के मुख्य संरक्षक व बिहार विधानपरिषद के सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा कि आप मेहनत, लगन, निष्ठा से कुछ भी कर सकते हैं। कुछ हासिल करने के लिए अपने अंदर आत्म अनुशासन का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए छात्र महत्वपूर्ण होते हैं। छात्र जब बढ़िया रिजल्ट हासिल करते हैं तो संस्थान का नाम रोशन होता है। उन्होंने शिक्षकों से भी छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा विकसित करने को कहा।
वे आर्यभट्ट नाॅलेज यूनिवर्सिटी पटना से संबद्धता प्राप्त गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, बेगूसराय में नये सत्र 2024-26 के
इनोग्रेशन कम ओरियंटेशन प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार एवं सभी प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने उद्घाटन सत्र को संबोधन करते हुए कहा कि अनुशासन के बिना शिक्षा और प्रशिक्षण संभव नहीं है। द्वितीय वर्ष सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु कुमारी ममता, हर्षिता कुमारी, पल्लवी कुमारी, शाहीन प्रवीण, नेहा कुमारी, शाम्भवी कुमारी, लिपि कुमारी, डॉली कुमारी, सलोनी कुमारी, मोनी कुमारी, कायनात ओवैसी, राखी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, जागृति कुमारी तथा मेधा कुमारी ने कालेज गान, स्वागत गीत तथा प्रेरणादायक गीत से नये प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया।
सहायक प्राध्यापक प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, डॉ. अंजली, प्रो. अमर कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डॉ. कामायनी कुमारी, डॉ. अनीथा एस, डाॅ. अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार, प्रो. डी नियाज़, प्रो. पिंटू कुमार, डॉ. राजवंत सिंह के अलावा कार्यालयकर्मी आलोक कुमार, प्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार अकेला ने नये प्रशिक्षुओं के समक्ष अपना स्वपरिचय के साथ विचारों को व्यक्त किया। द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षु कुमारी ममता, मोनू कुमार एवं श्रृष्टि गौतम ने नये प्रशिक्षुओं को अपना अनुभव साझा किया साथ ही उनका स्वागत किया। फिडबैक प्रो. सुधाकर पांडेय ने दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विपिन कुमार तथा मंच संचालन प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने किया।
Tags:
Begusarai News