गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में दिनकर जी की 116वीं जयंती पर समारोह आयोजित
Ad Place!

गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में दिनकर जी की 116वीं जयंती पर समारोह आयोजित


THN Network


भारतीय संस्कृति और संस्कार बच्चों में बांटने का काम करें शिक्षक : केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह 

द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु कृष्ण कुमार ने रश्मिरथी के तीसरे सर्ग का किया शानदार पाठ

BINOD KARN 

BEGUSARAI : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रशिक्षु शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे जहां भी शिक्षक बन कर  जाएं वहां भारतीय संस्कृति और संस्कार बच्चों में बांटें। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सनातन से जुड़ी है। बच्चों में संस्कार जरूरी है ताकि वो बड़े होकर शिक्षक सहित सभी का आदर कर सकें। यह आचरण ही राष्ट्रकवि दिनकर जी के सच्ची प्रति श्रद्धांजलि होगी। 
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह दिनकर जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्तता के बीच आज गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय में आयोजित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे। 
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सह सहायक प्राध्यापक डॉ. कामायनी कुमारी ने क्षेत्रीय सांसद सह गिरिराज सिंह को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह के साथ एक पौधा भेंट किया। जिसे उन्होंने प्रशिक्षु कृष्ण कुमार व श्रृष्टि गौतम को आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।

विशिष्ट अतिथि सह एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि दिनकर जी के भूमि से हम सभी आते हैं। दिनकर की रचना कर्म की प्रधानता वाली है। भाषणों में ये कहने से कि दिनकर जी रचना आज भी प्रासंगिक है, कहने से काम नहीं चलेगा। उनके विचारों की जीवनशैली में उतारने की जरूरत है।


मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि प्रफुल्ल मिश्रा ने कई प्रसंगों के माध्यम से दिनकर का प्रभाव अपने उपर बताया तथा अपनी रचनाओं से भावी शिक्षकों के बीच समां बांध दिया। द्वितीय वर्ष के कृष्ण कुमार ने रश्मिरथी के तीसरे सर्ग का शानदार पाठ किया वहीं रितेश कुमार ने दिनकर जी रचना कलम आज उनकी जय बोल का गायन किया।
कार्यक्रम को सहायक प्राध्यापक  डॉ अंजली, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, डॉ. अनीथा एस, डाॅ राजवंत सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सुधाकर पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु नेहा कुमारी, श्रृष्टि गौतम व अजय कुमार ने किया।



 व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला


भारती कुमारी, मोनू कुमार, सलोनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, कायनात ओवैसी, शाम्भवी कुमारी, कंचन कुमारी, चंदा कुमारी, जागृति कुमारी, राखी कुमारी,  प्रतिमा आनंद,  विशाल कुमार, पिंकी कुमारी, विकास कुमार, मौसम कुमारी तथा प्रथम वर्ष के साक्षी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, अनुपम कुमारी, सूरज कुमार, रूपम कुमारी, प्रीति कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार, अंजली कुमारी, आदित्य कुमार ने कविता पाठ व दिनकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। 
उक्त अवसर पर प्रो विपिन कुमार, प्रो अमर कुमार कार्यालय कर्मी प्रकाश आलोक मीरा व वेदानंद के साथ प्रशिक्षुगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!