BINOD KARN
BEGUSARAI: आशीर्वाद रंगमंडल के निदेशक एवं वरिष्ठ रंग निर्देशक अमित रौशन को डाॅक्टरेट की उपाधि मिलने से जिलेभर के रंगकर्मियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों में खुशी की लहर है। गौरतलब हो कि श्री रौशन यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद से हिस्ट्रीयोग्राफी ऑफ बिहार विषय पर शोध कर रहे थे। बिहार के थियेटर हिस्ट्री पर किए गए शोध प्रकाशित होने के बाद उनका हाल ही में साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार उपरांत उन्हें पीएचडी की डिग्री मिली। शोध कार्य कला मंडल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर बी अनंतकृष्णन के निर्देशन में पूरा किया गया। श्री रौशन ने बताया कि ऑनलाइन वाइवा में एक्सटरनल के तौर पर श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी केरला के प्रो. सी गोपन, एसएन स्कूल ऑफ आटर्स एंड कम्युनिकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद के प्रो. राजीव वेलिचेटी, एसोसिएट प्रो. नौसाद मोहम्मद कुंजू एसोसिएट एवं प्रो. कन्हैया कैथवास मौजूद थे।
बताते चलें कि श्री रौशन नाटक के क्षेत्र में 1996 में प्रवेश किया। दर्जनाधिक नाटकों में सफल अभिनय किया। वहीं सात नाटकों का निर्देशन किया। सात नाटकों में ऑर्गेनाइजिंग वर्क एवं कई महत्वपूर्ण महोत्सव में हिस्सा लिया। प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के सदस्यों ने श्री रौशन को सम्मानित किया। वहीं जिले भर के लोगों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इनमें वरिष्ठ कलाकार
सीताराम जी, अनिल पतंग , अवधेश, दीपक सिन्हा, कुमार अभिजीत, प्रवीण प्रियदर्शी, सोनू, सचिन कुमार, कुणाल भारती, मोहित मोहन, सुनील राय शर्मा, फुलेना राय, संजय कुमार सिंह, रामानुज सिंह, दीपक कुमार, आईटीआई के सभी कर्मी, आलोक अग्रवाल, प्रेम कुमार मंगोतिया, दिलीप सिन्हा, डॉ. रोशन कुमार सहित सभी साहित्यकार, कवि एवं बेगूसराय सहित बिहार के अन्य जिलों के सभी रंगकर्मियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Tags:
Begusarai News