खेल प्रतियोगिता के परिणाम जानने को लेकर पढ़ें पूरी खबर
BINOD KARN
BEGUSARAI : बेगूसराय में होने वाले 52वें हैंडबाल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तीसरे दिन प्री- क्वार्टर फाइनल का पहला मैच दिल्ली-केरल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामजतन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया। प्री-क्वार्टर मुकाबले में दिल्ली ने केरल को 37- 22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया। समाचार प्रेषण तक अन्य मैच जारी है। आज तमिलनाडु-चंडीगढ़, तेलंगाना-हिमाचल प्रदेश, गुजरात-उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश-उत्तराखंड, झारखंड-दमन दीव, बिहार-जम्मू कश्मीर, हरियाणा-उड़ीसा के बीच मुकाबला होना है। बताते चलें कि 16 टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल में गई हैं और इनका मुकाबला होना है। प्री-क्वार्टर मैच में जीतने वाली टीम क्वाटर फाइनल मैच में प्रवेश करेगी।
आज प्रथम पाली में कुल 9 मैच अभी तक हुए है। आज दिन के मैच का परिणाम
1. दिल्ली 22 vs उड़ीसा 10
2. हरियाणा 26 vs आंध्र प्रदेश 13
3. गुजरात 21 vs राजस्थान 13
4. मध्य प्रदेश 19 vs छत्तीसगढ़ 03
5. तेलंगाना 11 vs असम 05
6. झारखंड 35 vs हीमाचल प्रदेश 27
7. चंडीगढ़ 24 vs बिहार 29
8. पश्चिम बंगाल 24 vs कर्नाटका 38
9. तमिलनाडु 31 जम्मू कश्मीर 29 से विजय प्राप्त किया।
आज में मैच में बिहार हैंड वॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव बी के शर्मा, संयुक्त सचिव पल्लव कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार सिप्पी, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, मेस प्रमुख मनीष कुमार, कमेटी के सदस्य उदय सिंह, राजू कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, ब्रजेश कुमार सत्यम कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Tags:
Begusarai News