BINOD KARN
BEGUSARAI: अयोध्या श्रीधाम में भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की तिथि निर्धारित होते ही साधु - संतों के प्रति श्रद्धा बढ़ गई है। यूं तो मकर संक्रांति पर दान- पुण्य परंपरा रही रही है लेकिन श्रीराम लला को लेकर जनसाधारण में धर्म के प्रति आस्था बढ़े तो दान- पुण्य करने के प्रति श्रद्धा भाव बढ़ जाता है। इसी कड़ी में बाबा भोलेनाथ के परम भक्त प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी विश्व रंजन सिंह राजू एवं उनके भ्राता विश्व रमन सिंह "संजय" के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को अपने आवास पर साधु- संतों को सुरुचि पूर्ण भोजन कराने के बाद कम्बल भेंट किया। कड़ाके के ठंड के बीच कम्बल पाकर साधु-संतों में हर्ष व्याप्त हो गया। साधु-संतों ने दोनों भाइयों समेत पूरे परिवार के तरक्की को लेकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजू जी ने बताया कि इस तरह के काम वे जरूरतमंद लोगों के बीच पूर्व में भी करते रहे हैं।
Tags:
Begusarai News