नहीं रहे जागरण के ब्यूरोचीफ रुपेश के पिता गीता सिंह, अधिकारी व खिलाड़ी से बनी थी पहचान
Ad Place!

नहीं रहे जागरण के ब्यूरोचीफ रुपेश के पिता गीता सिंह, अधिकारी व खिलाड़ी से बनी थी पहचान


THN Network
सिमरिया धाम के पावन तट पर अंतिम संस्कार, पैतृक गांव बीहट में ली अंतिम सांस

BINOD KARN

BEGUSARAI: कबड्डी व वालीबाल के शानदार खिलाड़ी गीता प्रसाद सिंह (87) नहीं रहे। सोमवार की देर शाम नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या 23 जागीर टोला स्थित अपने आवास पर उन्हाेंने अंतिम सांस ली। दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रुपेश कुमार के पिता अवकाश प्राप्त एचएफसी बरौनी के प्लांट मैनेजर के साथ ही स्टूडेंट क्लब बीहट के अध्यक्ष सह कबड्डी एवं वालीबाल के खिलाड़ी थे। गीता प्रसाद सिंह कई माह से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना पाते ही खेलप्रेमियों एवं भाकपा सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सिमरिया गंगा नदी के पावन तट पर मंगलवार को वे पंचतत्व में विलीन हो। मुखाग्नि छोटे पुत्र पत्रकार रुपेश कुमार ने दी।

प्रशासक व खिलाड़ी दोनों ही भूमिका को निभाया

खिलाड़ी के साथ-साथ प्रशासक की भूमिका का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। वे वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पैतृक आवास पर सुबह से ही दर्शन एवं पुष्प अर्पित करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। उनके पार्थिव शरीर पर शहीद स्मारक स्थल बीहट में तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, रामउदगार सिंह उर्फ भूतनाथ, रामाधार सिंह, दिनेश झा आदि ने भाकपा का झंडा ओढ़ाकर एवं पुष्प माला अर्पित कर अंतिम विदाई दी। बीहट स्टूडेंट क्लब के मैदान में सचिव नवल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, उपाध्यक्ष राजेश कुमार टूना, सचिव सरोज कुमार, जिला नेटबाल संघ के सचिव अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य अरविंद सिंह, नवीन सिंह, अशोक पासवान, प्राचार्य रंजन कुमार, उमेश पासवान, मनोज कुमार सिंह, धीरज कुमार आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!