जीजीआईएमएस में राष्ट्रीय मैथमेटिक्स दिवस पर गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन किए गए याद - Mathematician Ramanujan ji
Ad Place!

जीजीआईएमएस में राष्ट्रीय मैथमेटिक्स दिवस पर गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन किए गए याद - Mathematician Ramanujan ji

THN Network


BINOD KARN

BEGUSARAI: गंगा ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, रमजानपुर बेगूसराय के सभागार में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन को राष्ट्रीय मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाया गया। इसमें गंगा ग्लोबल एमबीए काॅलेज के सभी छात्र -छात्राओं‌ ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ की गयी l महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. सुधा झा ने कहा कि भारत के ऐसे महान व्यक्ति का जन्म हर घर के लिए महिमा मंडित उपलब्धि है l गणित के जिन सिध्दांतों का प्रतिपादन उन्होंने किया वह आज भी अनुकरणीय है। इतना ही नहीं वह गणित आधारित अविष्कारों की जननी सिद्ध होती जा रही हैl विज्ञान के जिन सिद्धान्तों का आज का विश्व जिस डिजिटल दुनिया को उपयोग में ला रहा है वह गणित के बिना संभव नहीं था l 
इसके पश्चात श्रेय अमित कुमार ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के जीवन वृत का वर्णन किया। छात्रों के बीच से सनी कुमार, राजेश कुमार ने गणित की व्यावहारिक महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रो. राजीव ने बताया जीवन की दिनचर्या में गणित का स्थान सर्वोपरि है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां गणना के संतुलन के बगैर काम का निष्पादन सफलता पूर्वक हो सके, चाहे वह खाना बनाने की क्रिया हो या सुन्दर पोशाक की साज सज्जा। प्राकृतिक का अनुपात भी बिगड़ जाये तो आपदा आ पड़ती हैl कार्यक्रम के अंतिम कड़ी के में  प्रो. मुरारी परासर के द्वारा ऑनलाइन क्विज कराया गया। पूरे कार्यक्रम में सभी छात्र -छात्राओं‌ ने गहरी रूचि का प्रदर्शन किया l समारोह का समापन प्रो. रिशव कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया l


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!