THN Network
बेगूसराय: टाटा मोटर्स के रमजानपुर, बेगूसराय स्थित गंगा व्हेकिल शो-रूम में सोमवार को न्यू नेक्सोन व न्यू सफारी गाड़ी को लांच किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआई के रिजनल मैनेजर नवीन प्रकाश ने फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर आरएम नवीन प्रकाश ने कहा कि एसबीआई अपने ग्राहकों की उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तत्पर रहती है। हम अपने ग्राहकों को कार लोन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। जिन योग्य ग्राहकों को कार लोन की जरूरत होगी एसबीआई उन्हें ऋण दगी।
टाटा मोटर्स के गंगा व्हेकिल शो-रूम प्रबंधक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां न्यू नेक्सोन व न्यू सफारी के कई माडल उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि न्यू नेक्सोन 8.9 लाख से टाप माडल 15 लाख तक तो न्यू सफारी 16 से 28 लाख तक का उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आज सिर्फ एक गाड़ी को डिलवर किया गया है। जबकि धनतेरस पर 50 गाड़ी को डिलवर किया जाएगा। 50 ग्राहक लिस्टेड हैं जिन्हें धनतेरस को ही गाड़ी डिलीवरी चाहिए। इस मौके पर पर गंगा व्हेकिल प्रोपराइटर सौम्य श्री ने बताया कि शो-रूम में फुल्ली सर्विस की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर एसबीआई रिफाइनरी टाउनशिप के सीनियर शाखा प्रबंधक प्रबंधक प्रणय कुमार झा, एसडीएफसी कचहरी रोड के प्रबंधक अभिषेक कुमार, बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक सौरभ कुमार, प्राइवेट फाइनेंस कंपनी चोला, इंडसलेन, एचडीबी, हिम्बुजा फाइनेंस के पदाधिकारी व शहर के कई गणमान्य व व्यवसायी मौजूद थे।
Tags:
Begusarai News