THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI: बेगूसराय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सोमवार की शाम श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती घूमधाम से मनाई। इस अवसर पर चित्रकला एवं दीपों की थाली प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन का एक प्रमुख उद्देश्य सामाजिक सुधार करना है। शाखा अध्यक्ष रवि मस्करा ने कहा कि श्री अग्रसेन जी महाराज की राज्य निति आज भी प्रेरणा का स्रोत है। शाखा अध्यक्ष ने मारवाड़ी समाज का देश के विकास में योगदान पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुकेश जैन को सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष ने कहा कि मुकेश जैन का राज्य अल्पसंखयक आयोग का सदस्य बनना बेगूसराय के लिए गर्व की बात है। पूरा समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालक महिला शाखा से श्रीमती सरिता सुल्तानिया एवं श्रीमती संगीता हिसारिया थी। मंच संचालन संजीव मस्करा ने किया। मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।
इस अवसर पर शाखा कोषाध्यक्ष मनोज हिसारिया सचिव ज्योति शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्रीनारायण रूंगटा, उमेश टेबरेवाल, कैलाश अग्रवाल, नीरज मस्करा, ब्रजेश मस्करा, संदीप गुप्ता, पवन भलोटिया, दीपक कोटरीवाल, पंकज सुलतानिया, दिलीप शर्मा, नारायण हिसारिया, सन्तोष मसकारा, सज्जन हिसरिया, रंजीत अग्रवाल, अमित हिसरिया, मनोज हिसरिया, सरवन टिबरेवाल, सुधा मसकारा, अनपूर्णा अग्रवाल, रवि भारद्वाज, कैलाश अग्रवाल, अरुण भिवानिया उपस्थित थे।