'हमने मूर्खता से इसको CM बना दिया था, अब गवर्नर काहे नहीं बना देते,जीतन राम मांझी पर हत्थे से उखड़े नीतीश कुमार
Ad Place!

'हमने मूर्खता से इसको CM बना दिया था, अब गवर्नर काहे नहीं बना देते,जीतन राम मांझी पर हत्थे से उखड़े नीतीश कुमार

THN Network


BIHAR:
गुरुवार को बिहार विधानसभा में अजीब नजारा देखने को मिला. सीएम नीतीश कुमार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर अचानक से गरम हो गए और उनको खूब खरी-खोटी सुना डाला. दरअसल आरक्षण संशोधन विधायक में हुए संशोधन पर चर्चा के दौरान ये घटना हुई. जीतन राम मांझी जो कि बिहार के पूर्व सीएम रह चुके हैं जब अपना संबोधन कर रहे थे तो इसी दौरान ये घटना हुई. विधेयक पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में जो जातीय गणना हुई है, मुझे उस पर भरोसा नहीं है.

मांझी ने कहा कि आरक्षण पर हर 10 साल में समीक्षा की बात कही गई है , लेकिन क्या बिहार सरकार ने आरक्षण की समीक्षा की. आरक्षण का धरातल पर क्या हाल सरकार को उसे देखना चाहिए. इतना कहते ही जीतन राम मांझी पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और मांझी को जमकर खरी-खोटी सुना दी. नीतीश कुमार ने अपने संशोधन में मांझी को तुम-ताम तक कह डाला और कहा कि जीतन राम मांझी गवर्नर बनने के लिए बीजेपी के आगे-पीछे घूम रहा है.नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के लोग इसको गर्वनर बना दीजिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी मूर्खता से जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने. इनको सीएम कौन बनाया. विजय चौधरी ने सीएम को बैठने का बार बार किया प्रयास लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि इस आदमी को कोई आइडिया है क्या, इसको हम मुख्यमंत्री बना दिये थे. कहता रहता है, ये मुख्यमंत्री था, ये क्या मुख्यमंत्री था. नीतीश कुमार सदन में मांझी के खिलाफ तुम-ताम पर आ गए. नीतीश ने कहा कि इस आदमी को कोई आइडिया है क्या. नीतीश कुमार द्वारा प्रयोग में लाई गई इस भाषा को सुनकर सदन के सदस्य भी हतप्रभ थे.



Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!